बिग बॉस 15 में कपल बने तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के इस समय हर तरफ चर्चे हैं. दोनों को साथ में देखना लोग इतना पसंद करते हैं कि उनके चाहने वालों ने उन्हें 'तेजरान' नाम से फेमस कर दिया है. कई मौकों पर तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा के लिए पजेसिव नजर आ चुकी हैं और अब वहीं करण का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे तेजस्वी की सेफ्टी को लेकर चिंता करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वे पैपराजी पर तेजस्वी को हर जगह फॉलो करने पर अपनी भड़ास निकालते हुए दिख रहे हैं.
इस वीडियो को विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इसमें वे कहते हुए सुने जा सकते हैं कि, "ये सेफ नहीं है. घर के अंदर ऐसे घुस रहे हैं वो. ऐसे अच्छा नहीं लगता. मैंने बंद करवा दिया है, गाड़ी के शीशे भी काले करवा दिए हैं. ये सब पसंद नहीं है मुझे. यार लड़की है वो. अब देखते हैं आगे क्या होता है. मजाक थोड़ी है. इज्जत करते हैं रिस्पेक्ट करते हैं इसका मतलब ये थोड़ी है कि आप घर में घुस जाओगे". करण कुंद्रा के इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "प्रोटेक्टिव बॉयफ्रेंड एंड मोस्ट केयरिंग केके", तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, "वेल सेड करण. पैप का यह बिहेवियर एक्सेप्टेबल नहीं था". एक और यूजर लिखते हैं, "परफेक्ट बॉयफ्रेंड". इस तरह के ढेरों रिएक्शन इस वीडियो पर आए हैं. बात करें तेजस्वी प्रकाश की तो वे इस समय 'नागिन 6' में प्रथा के रोल में नजर आ रही हैं.
ये भी देखें: रणवीर सिंह, अनन्या पांडे और निम्रत कौर समेत कई सेलिब्रिटी एयरपोर्ट पर आए नजर