बिग बॉस फैन पेज के मुताबिक, रेस से बाहर हुए करण कुंद्रा
नई दिल्ली:
शमिता शेट्टी के बिग बॉस से आउट होते ही उनके बाद करण कुंद्रा भी शो से बाहर हो गए हैं. यह शो के लिए शॉकिंग खबर है. उन्हें शो के विजेताओं में से एक माना जा रहा था. लेकिन करण कुंद्रा का बिग बॉस के घर में सफर समाप्त हो गया है. इस तरह करण कुंद्रा के फैन्स के लिए यह चौंकाने वाली खबर आई है. हालांकि यह जानकारी बिग बॉस के फैन पेज पर दी गई है. आधिकारिक तौर पर अभी तक शो में निशांत भट्ट के जाने के अलावा कोई बड़ा कदम नहीं हुआ है.
इस तरह फिनाले में आकर तेजरन की जोड़ी टूट गई. अब मुकाबला तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल के बीच रह गया है. इस तरह मुकाबला टक्कर का होता नजर आ रहा है. वैसे भी शो में तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल की बिल्कुल नहीं बनी है और दोनों में खूब लड़ाइयां हुई हैं.
Featured Video Of The Day
Weather Update: देशभर में Monsoon की 'ओवरटाइम' तबाही! नदी, नाले उफान पर, शहर-शहर मचा हाहाकार