मीका सिंह की शादी में चले कपिल शर्मा, फैन्स बोले- दोस्त की शादी पर नाचना तो बनता ही है...

इस शो में मीका अपने लिए दुल्हन ढूंढते नजर आएंगे. शो के अनाउंसमेंट के बाद से ही 'स्वयंवर- मीका दी वोटी' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं अब कपिल शर्मा ने भी शो को लेकर एक पोस्ट किया है, जिसे देख लग रहा है कि कपिल भी इस शो का हिस्सा होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'स्वयंवर- मीका दी वोटी' का स्टार भारत पर होगा प्रसारण
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह इन दिनों अपने स्वयंवर को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. स्टार भारत पर प्रसारित होने जा रहा ये शो काफी चर्चा में है. मीका सिंह के इस प्रोग्राम का नाम 'स्वयंवर- मीका दी वोटी' है. इस शो में मीका अपने लिए दुल्हन ढूंढते नजर आएंगे. शो के अनाउंसमेंट के बाद से ही 'स्वयंवर- मीका दी वोटी' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं अब कपिल शर्मा ने भी शो को लेकर एक पोस्ट किया है, जिसे देख लग रहा है कि कपिल भी इस शो का हिस्सा होंगे.

शो में नजर आएंगे कपिल शर्मा
कपिल शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. पहली दो तस्वीरों में कपिल फ्लाइट में चढ़ते नजर आ रहे हैं. सीढ़ियों पर खड़े हुए कपिल पोज कर रहे हैं, इस दौरान वे ब्लू कलर की प्रिंटेड शर्ट और व्हाइट पैंट पहने नजर आ रहे हैं. वहीं आखिरी तस्वीर फ्लाइट के अंदर की है, जहां कपिल शर्मा के साथ टीम के दूसरे लोग भी दिख रहे हैं. तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कपिल ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'जोधपुर में मेरे भाई मीका पाजी के स्वयंवर में शामिल होने जा रहा हूं खर्चा बहुत हो गया, एक ही बात का डर है, कहीं दूल्हा न मुकर जाए'. कपिल के पोस्ट से ये तो तय लग रहा है कि कपिल भी इस शो में नजर आएंगे. इस तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा-दोस्त की शादी में नाचना तो बनता ही है. तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा क्या बात है पाजी 

Advertisement

भव्य शो की तैयारी
बता दें कि 'स्वयंवर- मीका दी वोटी' के मेकर्स इसे अब तक का सबसे भव्य रियलिटी शो बनाना चाहते हैं. मीका सिंह सालों से एक म्यूजिक सेंसेशन बने हुए हैं. उनके हिट गानों में 440 वोल्ट, मिलेगी मिलेगी, आला रे आला और वीरे दी वेडिंग जैसे बहुत से शानदार गाने शामिल हैं, जो उनके फैंस और दर्शकों को बहुत पसंद आएं. आपको बता दें कि मीका सिंह का शो 'स्वयंवर- मीका दी वोटी' 19 जून, 2022 को स्टार भारत पर टेलीकास्ट होगा.

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया