कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों सुर्खियों में है. वजह, विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' है. कई मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि कपिल शर्मा ने इस फिल्म की टीम को अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' में आने का न्योता नहीं दिया. इसे लेकर कई दिन से सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा को ट्रोल भी किया जा रहा है. अब कपिल शर्मा ने एक ट्रोल को जवाब दिया है और उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.
कपिल शर्मा से शख्स ने पूछा यह सवाल
कपिल शर्मा से एक ट्विटर यूजर ने कहा, 'कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करने क्यों घबरा गए कपिल? किस बात का डर था जो विवेक रंजन अग्निहोत्री और उनकी फिल्म की सुप्रतिष्ठित स्टारकास्ट को अपने शो पर आने का न्योता नहीं दिया? मैं आपका बहुत बड़ा फैन हुआ करता था भाई, लेकिन आपने मुझे और द कपिल शर्मा शो के लाखों फैन्स निराश किया. आपका बहिष्कार कर रहा हूं.'
कपिल शर्मा ने यूं दिया जवाब
कपिल शर्मा ने इस ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए कहा है, 'यह सच नहीं है राठौर साहब. आपने पूछा इसलिए बता दिया, बाकी जिन्होंने सच मान ही लिया उनको एक्सप्लेनेशन देने का क्या फायदा. अनुभवी सोशल मीडिया यूजर होने की वजह से आपको एक सुझाव दे रहा हूं, 'आज के सोशल मीडिया जगत में एकपक्षीय स्टोरी पर कभी यकीन न करें. धन्यवाद.'
पूर्ण विश्वास, 40 से ज्यादा सीटें आएंगी: मणिपुर चुनाव को लेकर NDTV से बोलीं शारदा देवी