कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो को सोशल मीडिया पर क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि सुनील ग्रोवर ने अपने किरदार डफली में एनिमल में रणबीर कपूर के साथ तृप्ति डिमरी के इंटिमेट सीन का मजाक बनाया. तृप्ति एनिमल के जोया के किरदार से खूब पॉपुलर हुईं. उन्हें फिल्म में रणबीर के चचेरे भाई भाभी 2 भी कहते थे. रिलीज होने पर तृप्ति की परफॉर्मेंस को मिक्स रिव्यू मिले. अब कपिल के लेटेस्ट शो में वो भूल भुलैया-3 के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. उनके साथ कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और अनीस बज्मी भी थे.
शो में सुनील का किरदार डफली रणबीर की कट्टर फैन मानी जाती है. डफली के किरदार में सुनील ने तृप्ति से पूछा कि क्या वह वही हैं जिन्होंने एनिमल में काम किया था. जब उसने हां में जवाब दिया तो डफली उनके पॉपुलर इंटिमेट सीन की चर्चा करती है. इस बातचीत में तृप्ति थोड़ी ऑक्वर्ड और अनकम्फर्टेबल दिखीं. तृप्ति ने जवाब दिया कि हर कोई अभी भी उसी पर अटका हुआ है. इसके बाद सुनील ने उनसे पूछा कि क्या सीन सिर्फ रील तक थे. असल में तो नहीं...इस पर बुलबुल एक्ट्रस ने जवाब दिया कि कुछ भी असली नहीं था.
फैन्स को नहीं पसंद आया ये मजाक
फैन्स को यह हरकत मजेदार नहीं लगी. उन्होंने मजाक के लिए सुनील और शो की आलोचना की. उन्होंने इस तरह की कमेंट लिखे, "इस देश का कॉमेडी दुखद रूप से इस हद तक गिर गई है." एक ने लिखा, "इस तरह के टॉपिक को कॉमेडी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. अब आगे क्या होगा. एक ने लिखा, "तृप्ति को देखकर साफ पता चल रहा है कि वह असहज हैं और इस टॉपिक से आगे बढ़ना चाहती हैं." अभी तक इस बारे में सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा और मेकर्स की तरफ से कोई कमेंट नहीं आया है.