शादी से परेशान शख्स पहुंचा कपिल शर्मा के शो में, पत्नी के करवा चौथ के व्रत से इस बात पर था घबराया- वीडियो देख रुकेगी नहीं हंसी

कपिल शर्मा शो का थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है, जिसमें एक आदमी अपनी शादी को लेकर काफी दुखी है. वहीं कपिल शर्मा को ऐसे ऐसे जवाब देता दिख रहा है कि कपिल समेत पूरी ऑडियंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'द कपिल शर्मा शो' का थ्रोबैक फनी वीडियो
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा का पॉपुलर द कपिल शर्मा शो कई साल से फैंस को एंटरटेन कर रहा है, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स शिरकत कर चुके हैं. वहीं इस शो में लाइव ऑडियंस भी हिस्सा बनती रही है. लेकिन कई बार शो की कुछ ऑडियंस ऐसी होती है, जो लोगों को अपने जवाबों से खुश कर देती है. शो का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आदमी अपनी शादी को लेकर काफी दुखी है. कपिल शर्मा को ऐसे ऐसे जवाब देता दिख रहा है कि कपिल समेत पूरी ऑडियंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रही है.

कपिल शर्मा शो की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कपिल ऑडियंस से एक आदमी को खड़ा करते हैं और सवाल पूछते हुए कहते हैं, ‘आपकी शादी हो गई है', जिस पर वह आदमी जवाब देते हुए कहता है कि ‘जी सर गलती से.' इस पर कपिल कहते हैं, ‘बीवी भी आई हैं आपके साथ में.' वहीं आदमी कहता है, 'नही सर, तभी बोल पा रहा हूं.' इस बात पर कपिल कहते हैं, 'तो आपको क्यों परेशानी है वह तो आपके लिए ही तो व्रत रख रही हैं.'

इस पर आदमी कहता है, 'हां जी, वही तो परेशानी है.' इस पर कपिल अपने मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'आप क्या चाहते हैं वो किसी और के लिए रखें.' इस पर वह आदमी सीरियस अंदाज में कहता है, 'नहीं सर, वो उम्मीद करती है कि हम उनके साथ सात जन्म साथ रहे. लेकिन वो उन्होंने डिसाइड कर लिया हमारा क्या.' शादी का दुखड़ा रोता हुआ इस शख्स के लोग दीवाने हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये तो कपिल का भी बाप निकला. तो दूसरे यूजर ने लिखा, 'लगता है सर बेहद परेशान है. वहीं तीसरे ने लिखा, ये काफी दुखी है.'

Featured Video Of The Day
UP Crime News: यूपी में ताबड़तोड़ एनकाउंटर! ऑपरेशन लंगड़ा का असर दिखा | CM Yogi