कपिल शर्मा शो का ये फेमस एक्टर विदेश में अंगूर बेचता आया नजर, वीडियो में देखें कैसा हुआ हाल

कपिल शर्मा के साथ काम करने वाले एक्टर का ऐसा हाल हो गया है. एक्टर अब विदेश में अंगूर बेच रहे हैं. आखिर कौन है कपिल शर्मा शो का यह एक्टर और क्यों हुआ यह हाल चलिए बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कपिल शर्मा शो का ये एक्टर विदेश में अंगूर बेचता आया नजर
नई दिल्ली:

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो से सभी का दिल जीत रहे हैं. वो अपनी कॉमेडी टाइमिंग से सभी के चेहरे पर स्माइल ले आते हैं. उनके शो में कई कलाकार साथ में काम करते हैं. कपिल के साथ उनके पहले शो में एक एक्टर काम करते थे जिनका हाल ऐसा हो गया है कि वो विदेश में अंगूर बेच रहे हैं. जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि अली असगर हैं. अली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सऊदी में अंगूर बेचते नजर आ रहे हैं. अली का वीडियो में ऐसा लुक देखकर फैंस चौंक गए हैं. वो ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.


अंगूर बेच रहे हैं अली
अली ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो पेड़ के नीचे बैठकर अंगूर बेच रहे हैं. वो कह रहे हैं- 10 रियाल के खट्टे-मीठे अंगूर. एक शख्स को अंगूर देते हुए वो कहते हैं तुम खाओगे तो तुम्हारा पेट और बढ़ेगा. अली ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 10 रियाल.. 10 रियाल.. थोड़ा खट्टा थोड़ा मीठा. अली का ये वीडियो देखकर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

अली को देखकर चौंके फैंस
अली का वीडियो में ऐसा लुक देखकर फैंस चौंक गए हैं. वो मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक ने लिखा- क्या खिला रहा है? भाई... खाओ थोड़ा खट्टा थोड़ा मीठा. एक ने लिखा- वाह बिजनेस शुरू कर दिया बड़े भाई. एक ने लिखा- एक्टिंग छोड़कर सऊदी में ये काम शुरू कर दिया क्या भाई. बता दें अली कपिल शर्मा के नए शो का हिस्सा नहीं बने हैं. वो इन दिनों अपने चैट शो चड्डी बड्डी में बिजी हैं. इस शो में वो कई सेलेब्स को इनवाइट करते हैं. हाल ही में अली ने एक इंटरव्यू में अली ने कहा था कि अगर कपिल शर्मा और उनकी टीम की डेट्स आपस में मैच करेंगी तो वो उन्हें अपने शो में जरुर बुलाएंगे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री