Kapil Sharma अपनी ही शादी में स्टेज से हो गए थे फरार, शो में कॉमेडी किंग ने खोला राज

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपनी शादी से जुड़ा राज भी बताया. कपिल ने सो के दौरान कहा कि मैं अपनी ही शादी में स्टेज छोड़कर भाग गया था और दोबारा वापस नहीं आया था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने शो में खोला अपनी शादी से जुड़ा राज
नई दिल्‍ली:

कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने कार्यक्रम 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के जरिए टीवी की दुनिया में खूब धमाल मचाते हैं. उनके शो पर हर हफ्ते सितारों का मेला लगता है. बीते हफ्ते ही कपिल शर्मा के शो पर बॉलीवुड और राजनीति की दुनिया की मशहूर हस्ती राज बब्बर और जया प्रदा (Jaya Prada) अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आए. शो में उन्होंने कपिल शर्मा के साथ खूब सारी बातचीत और मस्ती भी की. इसी बीच कपिल शर्मा ने अपनी शादी से जुड़ा राज भी बताया. कपिल ने शो के दौरान कहा कि मैं अपनी ही शादी में स्टेज छोड़कर भाग गया था और दोबारा वापस नहीं आया था. 

दरअसल, 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में कपिल शर्मा  (Kapil Sharma)ने राज बब्बर (Raj Babbar) से पूछा, "हमने सुना है कि रैली में आप स्पीच देने से पहले स्टेज को खुद व्यक्तिगत तौर पर चेक करते हैं. क्या यह सच है?" इस पर राज बब्बर ने कहा, "जब मैं राजनीति में आया था तो कई फैंस रैली में आते थे. हम उन्हें बाहर तो नहीं निकाल सकते. उनमें से ही कई स्टेज पर चढ़ जाते थे, जिससे स्टेज पर काफी भीड़ इकट्ठी हो जाती थी. कई बार इतनी भीड़ को स्टेज झेल नहीं पाता था और टूट जाता था. इस बात को ध्यान में रखते हुए ही रैली में जाने से पहले मैंने खुद स्टेज की जांच करनी शुरू कर दी."

Advertisement

Advertisement

राज बब्बर (Raj Babbar) की बातें सुनकर कपिल शर्मा  (Kapil Sharma)ने कहा, "मैं इस बात से सहमत हूं. ऐसा ही हाल मेरी खुद की शादी में भी हुआ था. कई लोग स्टेज पर चढ़ गए थे, जिससे मैं ही वहां से भाग गया और कमरे में जाकर बैठ गया. मैं वापस निकला ही नहीं." इसके अलावा कपिल शर्मा शो के शो से जुड़े और भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह जया प्रदा से फ्लर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में कपिल शर्मा ने कहा, "आपको देखते ही प्यार हो जाता है इंसान को." कपिल ने आगे कहा, "मेरे सामने ऐसी उम्मीदवार हों तो मैं सीट छोड़कर इन्हें वोट दे आऊं." कॉमेडी किंग की इस बात पर जया प्रदा ने कहा, "काश ऐसा होता."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान