अर्चना पूरन सिंह ने Kapil Sharma को कहा 'डकैत' तो कॉमेडी किंग ने दिया जवाब फैंस बोले- बोलती बंद कर दी

अर्चना पूरन सिंह ने कपिल शर्मा को 'डकैत' कहा. उन्होंने कहा कि कपिल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन को लूट रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कपिल शर्मा शो में अर्चना
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा की सैलरी उनके दोस्तों और सहकर्मियों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल ही अर्चना पूरन सिंह ने कपिल को 'डकैत' कहा. उन्होंने कहा कि कपिल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन को लूट रहे हैं. दोनों अक्सर एक-दूसरे का मजाक उड़ाते रहते हैं. कपिल ने हाल के एक एपिसोड का एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे अर्चना ने कपिल की सैलरी को लेकर उन पर निशाना साधा.  हाल ही में कपिल के  शो में फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला, उनकी पत्नी वर्दा नाडियाडवाला, एक्टर टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अहान शेट्टी आए.

कपिल शर्मा का कमाल धमाल

बातचीत के दौरान अंतिम एपिसोड से एडिट किया गया था, जिसमें कपिल ने मजाक में कहते हैं, कभी कभी हम बचपन में अलग अलग चीजे सोचते हैं ना जैसे मैंने शोले देखी और मुझे लगा मैं बड़ा होके डाकू बनूंगा.  इस पर अर्चना ने तुरंत उन्हें जवाब दिया, डाकू ही बना है तू, सोनी को लूट रहा है, डाकू ही है तू. इस पर कपिल अर्चना को कहते हैं, मैं ही लूट रहा हूं न सोनी को? आप तो लंच के ऊपर आती हैं.

कॉमेडी किंग हैं कपिल शर्मा

बता दें कि इससे पहले शार्क टैंक इंडिया के 'शार्क' अनुपम मित्तल ने कमेंट किया था कि कैसे कपिल ने कौन बनेगा करोड़पति के अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर सोनी से लगभग सारा पैसा ले लिया. सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में  अनुपम से निवेश को लेकर पूछे जाने पर कहा, "ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. चैनल के पास जितने पैसे थे, आधे बच्चन साब ले गए, आधे कपिल शर्मा ले गए. चैनल के पास तो कुछ बचा ही नहीं, तो हमको क्या देंगे? 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Gwalior Fire | Abu Azmi Arrest | Mayawati Action on Akash Anand