कपिल शर्मा से फैन ने पूछा बेटे का क्या नाम रखा है, कॉमेडियन ने यूं दिया जवाब...देखें Tweet

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) से एक फैन ने हाल ही में उनके बेटे का नाम पूछा. कपिल शर्मा ने फैन को जवाब भी दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कपिल शर्मा (Kapil Sharma)
नई दिल्ली:

मशहूर कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने बेटे को जन्म दिया है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को इसके लिए सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स के भी बधाई संदेश मिल रहे हैं. कपिल शर्मा ने ट्वीट के जरिए सभी का शुक्रिया किया. कपिल शर्मा (Kapil Sharma Tweet) के इस ट्वीट पर एक फैन ने उनके बेटे का नाम पूछ लिया, जिसका उन्होंने बखूबी जवाब दिया है.

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने फैन के इस सवाल पर कहा, "धन्यवाद, अभी नामकरण नहीं हुआ है." कपिल शर्मा ने बेटे के जन्म की जानकारी ट्वीट कर दी थी. उन्होंने लिखा:  "नमस्कार, आज सुबह हमारे घर में बेटे ने जन्म लिया है."  कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ का यह दूसरा बेबी है. इससे पहले 2019 में दोनों के घर में बेटी ने जन्म लिया था, जिसका नाम अनायरा रखा गया. 

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे. उन्होंने हाल ही में एक मजेदार वीडियो के साथ ये खबर भी शेयर की थी.

Featured Video Of The Day
Pilibhit में Khalistani Terrorists के Encounter की Inside Story | Metro Nation @ 10
Topics mentioned in this article