इन्हीं बातों से झगड़े हो जाते हैं...  कपिल शर्मा के सवाल पर सुनील ग्रोवर ने दिया ऐसा जवाब कि छूटी फैंस की हंसी, बोले- ये हुई ना बात

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में सुनील ग्रोवर के साथ वापसी कर रहे कपिल शर्मा का फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कपिल शर्मा की सुनील ग्रोवर के साथ मस्ती
नई दिल्ली:

'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' के लिए मशहूर कॉमीडियन कपिल शर्मा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) में सुनील ग्रोवर के साथ वापसी कर रहे हैं. लेकिन इस बार टीवी ऑडियंस को नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स के व्यूअर्स को यह शो एंटरटेन करेगा. इसी बीच शो से पहले कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की मस्ती का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर फैंस भी कहते दिख रहे हैं कि अब आएगा मजा. नीचे देखें मजेदार वीडियो...

वरिंदर चावला के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में अर्चना पूरन सिंह के साथ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की टीम और कपिल शर्मा- सुनील ग्रोवर साथ में खड़े नजर आ रहे हैं. स्टेज पर कपिल कहते हैं 'और सुनाओ', जिस पर जवाब देते हुए सुनील कहते हैं 'आप सुनाओ'. इसके बाद बात आगे बढ़ती है और कपिल कहते हैं, कहां थे आप तो सुनील कहते हैं 'बैकस्टेज'. इस बात पर सभी हंस पड़ते हैं. 

आगे कपिल कहते हैं कब से बुला रहे हैं आपको आप आ ही नहीं रहे थे. वैसे तो मैं 6 साल से देख रहा हूं अलग अलग फिल्मों में वेब सीरीज में.  इस पर सुनील कहते हैं, मैं भी आपका काम एन्जॉय करता हूं. तो कपिल कहते हैं कि लेटेस्ट क्या देखा आपने तो एक्टर जवाब में कहते हैं, डिलीवरी एप पर आपकी फिल्म. तो कपिल कहते हैं आपने भी ज्वीगाटो देखी. तो सुनील कहते हैं नहीं मैने भी नहीं देखी. इस बात पर सभी हंस पड़ते हैं. इसके बाद कपिल कहते हैं, इन्हीं बातों से झगड़े हो जाते हैं...

Advertisement

30 मार्च को स्ट्रीम होने जा रहे शो की अनाउंसमेंट वीडियो में कपिल शर्मा और उनकी टीम शो के टाइटल को किस तरह लॉन्च करना है इस पर डिस्कस करती नजर आ रही है. उनका डिस्कशन तो रखा ही रह जाता है इतने में पीछे से दो वर्कर बोर्ड लेकर निकलते हैं और शो का नाम रिवील हो जाता है. गौरतलब है कि नेटफ्लिक्स के इस शो में कपिल और सुनील के साथ अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और राजीव पॉल भी नजर आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sonia Gandhi के सोरोस से संबंधों में ऐसी क्या है गंभीर सवाल जो UAPA की होने लगी बात? | Congress