कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ का खतरों भरा फैसला, कॉमेडी नहीं अब एक्शन में आजमाएंगी हाथ

कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ ने टीवी पर फैन्स को खूब हंसाया है. लेकिन अब वो एक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. जानें सुमोना चक्रवर्ती कहां एक्शन करती नजर आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ अब हंसाएंगी नहीं करेंगी एक्शन
नई दिल्ली:

भारत का पहला स्टंट आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' के साथ लौट रहा है. इस शो में रोमांचक स्टंट देखने को मिलते हैं और सेलेब्रिटीज को अपने डर पर जीत हासिल करते हुए देखा जा सकता है. खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में कृष्णा श्रॉफ, असीम रियाज, अदिति शर्मा, करण वीर मेहरा, नियति फतनानी, शिल्पा शिंदे, गशमीर महाजनी, केदार आशीष मेहरोत्रा, निमरित कौर अहलूवालिया, शालिन भनोट, समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार इस शो में हिस्सा लेते नजर आएंगे. लेकिन मजेदार यह है कि मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ भी इस शो में हिस्सा लेती नजर आएंगे. हम बात कर रहे हैं द कपिल शर्मा शो की भूरी यानी सुमोना चक्रवर्ती की. इस तरह शो में जमकर धमाल होने जा रहा है.

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में एंट्री को लेकर सुमोना चक्रवर्ती कहती हैं, 'जब मुझसे खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन के लिए संपर्क किया गया तो मुझे लगा कि यह किसी तरह का मजाक है, लेकिन जैसे ही हकीकत सामने आई और सारी बातें एकदम साफ हुई तो मैं जोश से भर गई. मैं इस बात से बेहद रोमांचित हूं कि यह शो अपनी साहसी प्रतिभा को एक नए देश में ले जाएगा. मैं अपनी सीमाओं को तोड़ना चाहती हूं और एक्शन किंग रोहित शेट्टी सर के मार्गदर्शन में अपने अंदर के जोश को फिर से जगाने के लिए तैयार हूं.'

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के बारे में शिल्पा शिंदे कहती हैं, 'मैं खतरों के खिलाड़ी को वह सब कुछ देने के लिए तैयार हूं जो मेरे पास है. रोहित शेट्टी सर से सीखने का मौका पाना सम्मान की बात है. मैं उन शारीरिक और मानसिक बाधाओं का पता लगाने और उन्हें तोड़ने को लेकर उत्साहित हूं, जिन्होंने मुझे अब तक पीछे रखा है. यह सिर्फ एक शो से कहीं अधिक है , यह जीवन बदलने वाला अनुभव है जो अपने प्रतियोगियों को बहादुर बनाने के लिए जाना जाता है. मेरे लिए यह शो मेरे फैन्स को मुझ पर गर्व करने का मौका देने से जुड़ा है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
कौन है MP Pratap Chandra Sarangi?