दुबई में पार्टी के दौरान कपिल शर्मा से हुई बड़ी गलती, कैमरा ऑन देख छुपाने लगे ये चीज, VIDEO हुआ वायरल

कपिल शर्मा ने दुबई में दोस्तों के साथ पार्टी के दौरान कुछ ऐसा किया, जो कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन देने लगे. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कपिल शर्मा का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों दुबई में अपना वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. यहां से वे लगातार अपने पोस्ट साझा कर रहे हैं. इसी क्रम में कपिल शर्मा ने अपना एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वे अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में खाने का लुत्फ़ उठाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में यह भी देखने को मिलता है कि वेटर के एक कारनामे से कपिल शर्मा घबरा जाते हैं. कपिल ने खुद इस वीडियो को शेयर किया है. हालांकि इस दौरान कपिल ने कुछ ऐसा किया, जो कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन देने लगे. 

इस वीडियो में आप कपिल शर्मा को दुबई के शानदार रेस्ट्रॉन्ट CZN Burak में देख सकते हैं. कपिल के सामने टेबल पर अलग-अलग तरह की डिसेज रखी हैं. वीडियो में कपिल खाने का इंतजार करते दिख रहे हैं. वेटर जैसे ही खाना लेकर आता है जानबूझकर कपिल के सामने खाने की प्लेट को हिला देता है. यह देखकर कॉमेडियन घबरा जाते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कपिल ने लिखा है, "Oops 🙈😂 #dubai #food #foody #cznburak #love". इस वीडियो के सामने आने के बाद अक्सर लोगों की खिंचाई करने वाले कपिल शर्मा की खिंचाई होने लगी है. वीडियो में कपिल जिस चीज को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं, उस पर आखिरकार लोगों की नजर पड़ ही गई है.

दरअसल, जैसे ही वीडियो शुरू होता है कपिल शर्मा अपनी टेबल पर रखा कुछ सामान हाथ में पकड़कर छुपाने लगते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि कपिल शर्मा सिगरेट के पैकेट को छुपा रहे थे. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "देख लिया सर क्या छुपा रहे हो". तो एक अन्य ने लिखा है, "वीडियो शूट होता देख जल्दी हटा दिया...हाहाहा". इस तरह से लोग इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

ये भी देखें:Pakeezah के गाने में कौन थी वो Actress जो बनी Meena Kumari?


 

Featured Video Of The Day
जोशीले अंदाज में Congress नेता Harak Singh Rawat ने क्यों ली प्रतिज्ञा? 'तब तक माला नहीं पहनूंगा..'