कपिल ने गिन्नी के साथ ऐसे मनाई विदेश में छुट्टियां, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

हर वीकेंड जब अपनी टेंशंस को भूल कर हंसने और गुदगुदाने का मन होता है तो सबसे पहले ज़हन में कॉमेडियन कपिल शर्मा का ही नाम आता है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
कपिल शर्मा का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

हर वीकेंड जब अपनी टेंशंस को भूल कर हंसने और गुदगुदाने का मन होता है तो सबसे पहले ज़हन में कॉमेडियन कपिल शर्मा का ही नाम आता है. हमेशा आपके उदास चेहरे पर मुस्कुराहट लाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फैमिली के साथ फॉरेन टूर पर हैं. कपिल अपनी फैमिली के साथ हर एक पल को एंजॉय कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी कपिल अपनी वेकेशन से जुड़े हुए अपडेट फैंस के साथ शेयर करते देखे जा सकते हैं. हाल ही में कपिल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी वाइफ गिन्नी चतरथ के साथ कुछ इस तरह छुट्टियां मना रहे हैं जिसे देख कर आपका किसी का भी दिल खुश हो जायेगा. तो चलिए जानते हैं कि कपिल जब छुट्टी पर होते हैं तो क्या करना पसंद करते हैं.

कपिल ने गिन्नी के साथ ऐसे मनाई विदेश में छुट्टियां 

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की क्यूट केमिस्ट्री वैसे तो हमने कई बार देखी है, लेकिन इन दिनों दोनों की प्यारी बॉन्डिंग फैंस का दिल जीत रही है. दोनों का एक एडोरेबल वेकेशन वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कपिल इलेक्ट्रिक स्टैंडिंग स्कूटर की राइड एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों अलग अलग इलेक्ट्रिक स्टैंडिंग स्कूटर पर हैं और पार्क के किनारे सनसेट का लुत्फ उठाते देखे जा सकते हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ एक बार फिर पुराने बिताए हुए पलों को ताजा कर रहे हैं. वीडियो में कपिल ब्लैक कलर के पुलोवर, मिलिट्री प्रिंट पैंट और कैप लगाये हुए हैंडसम नज़र आ रहे हैं. वहीं गिन्नी पीच कलर के आउटफिट में गॉर्जियस लग रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में पानी और ग्रीनरी नज़र आ रही है.

Advertisement

इलेक्ट्रिक स्टैंडिंग स्कूटर पर की सैर 

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के इस एडोरेबल वीडियो को वूंपला के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है.  वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'देखें कपिल शर्मा क्या करते हैं जब वो फॉरेन ट्रिप पर होते हैं. इलेक्ट्रिक स्टैंडिंग स्कूटर पर वाइफी के साथ की सैर'. कपिल ने भी अपने इंस्टाग्राम इस वीडियो को शेयर करते हुए बहुत प्यारा सा कैप्शन लिखा था. कपिल ने कैप्शन में लिखा, 'हमेशा की तरह गिन्नी ही जीती, ये मेरी पार्टनर है'. फैंस कपिल और गिन्नी की इस प्यारी सी केमिस्ट्री पर ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं. रेड हार्ट और हॉट ईमोजी के साथ फैंस दोनों को क्यूट कपल बता रहे हैं. 

Advertisement


Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza पर चल रही खास डील..जो रोक देगी इजरायल-हमास की महाजंग !
Topics mentioned in this article