Kapil Sharma ने रेणुका शहाणे से आशुतोष राणा को लेकर पूछा सवाल- इतनी प्यारी हैं फिर ऐसा बंदा कैसे पसंद आया...

कपिल शर्मा के जन्मदिन (Kapil Sharma Birthday) पर उनके शो 'द कपिल शर्मा शो' का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कपिल शर्मा बॉलीवुड कपल आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) और रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) के साथ नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Kapil Sharma Birthday: कपिल शर्मा ने रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा के साथ यूं की जमकर मस्ती
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का आज जन्मदिन है और कॉमेडी किंग 40 साल के हो गए हैं. कपिल शर्मा का जन्म पंजाब के अमृतसर में 2 अप्रैल,1981 को हुआ. कपिल शर्मा ने एक लंबे संघर्ष के बाद कॉमेडी की दुनिया में कदम जमाया और वह बॉलीवुड के भी चहेते हैं. कपिल शर्मा टेलीविजन पर कॉमेडी शो के जरिये धमाल मचा चुके हैं. कपिल शर्मा के जन्मदिन (Kapil Sharma Birthday) पर उनके शो 'द कपिल शर्मा शो' का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कपिल शर्मा बॉलीवुड कपल आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) और रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) के साथ नजर आ रहे हैं. 

इस वीडियो में कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma Video) अपने मेहमान आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) और रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) के साथ जमकर मजाक कर रहे हैं. रेणुका शहाणे इसमें बता रही हैं कि किस तरह आशुतोष राणा के साथ उनकी डेटिंग शुरू हुई थी. वह बताती हैं, 'जब हम डेट करने लगे तो पहली शूट मैंने जो इनकी देखी वो संघर्ष थी, वो कह रहे थे मैं इंसान नहीं हूं.'

Advertisement

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को तो मजाक करने का मौका चाहिए होता है. इस पर कपिल शर्मा तुरंत रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) से कहते हैं, 'इतनी प्यारी हैं आप फिर आपको ऐसा बंदा कैसे पसंद आया जो साड़ी पहनकर अजीब आवाजें निकाल रहा था.' कपिल शर्मा की यह बातें सुनकर आशुतोष राणा जमकर ठहाके लगाते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal का भारत पर पड़ेगा फर्क? जानिए क्या कहते हैं Experts | Watan Ke Rakhwale