कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) 15 अगस्त से टेलिकास्ट होने लग जाएगा. इस बार शो में पहले गेस्ट के तौर पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नजर आएंगे. इस दौरान वो फिल्म 'बेल बॉटम' को प्रमोट करेंगे. अब इस एपिसोड की पहली फोटो भी सामने आ गई है. कपिल शर्मा ने खुद शो की पहली झलक को फैन्स के बीच शेयर किया है. फोटो में अक्षय कुमार, कपिल शर्मा के पैर छूते नजर आ रहे हैं. यह फोटो खूब वायरल हो रही है.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) संग अपनी फोटो को शेयर कर लिखा है: "सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री अक्षय कुमार अपनी नयी फिल्म 'बेल बॉटम' के लिए आशीर्वाद लेते हुए." कपिल शर्मा द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को कुछ ही घंटे में 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. बता दें कि यह 26वां मौका होगा जब अक्षय कुमार 'द कपिल शर्मा शो' पर प्रमोशन के लिए पहुंच रहे हैं. आखिरी बार वो फिल्म 'लक्ष्मी' के लिए आए थे.
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) इस साल फरवरी के दूसरे हफ्ते में द कपिल शर्मा शो का प्रसारण बंद हो गया था. इसकी शुरुआत दिसंबर, 2018 में हुई थी. खबर आई थी कि यह शो इसलिए ऑफ एयर हुआ था, क्योंकि कपिल अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते थे. वहीं, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार साल 2020 की फिल्म 'लक्ष्मी' में देखा गया था. अक्षय कुमार आने वाले दिनों में 'बेल बॉटम', 'रक्षा बंधन', 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज' और 'राम सेतु' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.