कपिल शर्मा ने रवीना टंडन के साथ किया 'टिप-टिप बरसा पानी' पर डांस तो फराह खान बोलीं- ऐसा डांस करोगे तो बारिश ही बंद हो जाएगी 

कपिल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे बॉलीवुड क्वीन रवीना टंडन के साथ टिप-टिप बरसा पानी पर शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कपिल शर्मा ने रवीना टंडन के साथ किया 'टिप-टिप बरसा पानी' पर डांस
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा शो जब से लौटा है ये एंटरटेनमेंट के डबल डोज के साथ आया है. फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. कपिल शर्मा का शो इतना पॉपुलर है कि शो के नए से लेकर पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं. वहीं हाल ही में सोनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का एक वीडियो शेयर किया गया है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल रवीना टंडन के साथ उनके मोस्ट पॉपलुर गाने  'टिप-टिप बरसा पानी' पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

कपिल ने किया रवीना के साथ डांस 
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे बॉलीवुड क्वीन रवीना टंडन के साथ टिप-टिप बरसा पानी पर शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं. इतने में ही रवीना के साथ आईं फराह खान दोनों को अलग कर देती हैं, और आगे कहती हैं कि ऐसा डांस करोगे तो बारिश ही बंद हो जाएगी जिसके बाद रवीना और अर्चना पूरन सिंह अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं.

ओटीटी पर डेब्यू 
कपिल शर्मा के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खास पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- क्या भइया क्या डांस किया. वहीं दूसरे ने लिखा- ये काफी फनी था. रवीना की बात करें तो रवीना टंडन अब जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. वे वेब सीरीज 'अरण्यक' में पुलिस के करिदार में दिख रही हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी