कपिल शर्मा शो में दादी बनकर गुदगुदाने वाले अली असगर छोटे पर्दे पर कर रहे हैं वापसी, इस कॉमेडी शो में आएंगे नजर

कपिल शर्मा के शो पर कभी नानी बनकर गुदगुदाने वाले अली असगर छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टीवी पर हो रही है अली असगर की वापसी
नई दिल्ली:

सोनी सब का 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' अपनी प्रासंगिक कहानी और शानदार कलाकारों के साथ दिल जीत रहा है. यह शो मिडिल क्लास वागले परिवार के रोजमर्रा के संघर्षों और खुशियों को खूबसूरती से जीवंत करता है. रोमांच को और बढ़ाते हुए शो में दमदार कलाकार अली असगर का स्वागत हो रहा है जो खास तौर पर न्यू ईयर सीक्वेंस के लिए शो में शामिल हुए हैं. अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और कॉमिक टाइमिंग के लिए पहचाने जाने वाले अली असगर के कलाकारों में शामिल होने से साईं दर्शन सोसाइटी में मस्ती और ट्विस्ट की एक एक्सट्रा खुराक आने का वादा किया गया है.

अली मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन और राजेश वागले (सुमित राघवन) के बचपन के दोस्त हरीश खन्ना का किरदार निभाते नजर आएंगे. डक्कू (दीपक पारीक) एक्साइटमेंट से हरीश को सोसाइटी की न्यू ईयर पार्टी में परफॉर्म करने के लिए बुलाता है. जहां हर कोई रोमांचित है वहीं राजेश इस खबर को लेकर उतना खुश नहीं दिखता. कहानी तब और उलझ जाती है जब हरीश की कॉमेडी एक अजीब मोड़ लेती है. इसमें उसका रोस्ट करने वाला एक्ट एक सीमा पार कर जाता है और सोसाइटी के सदस्यों को आहत कर देता है. इसके बाद दिल को छूने वाले अहसासों की एक सीरीज और एक गुजराती महिला के रूप में उनकी वापसी होती है. इससे हास्य अराजकता और एक अप्रत्याशित समाधान होता है जो दर्शकों को हंसने और सोचने पर मजबूर कर देगा.

क्या हरीश खुद को सुधार पाएगा? राजेश चीजों को बदलने के लिए कैसे कदम उठाएगा? और साईं दर्शन सोसाइटी के लिए नया साल क्या आश्चर्य लेकर आया है?

Advertisement

हरीश खन्ना की भूमिका निभाने वाले अली असगर ने कहा, "मैं 'वागले की दुनिया' का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं. यह एक कल्ट क्लासिक है और फैन्स इसे खूब पसंद करते हैं. मेरा किरदार हरीश खन्ना एक स्टैंड-अप कॉमेडियन है और मैंने इस क्षेत्र में अपने खुद के एक्सपीरियंस से प्रेरणा ली जिसने उसे जीवंत करना और भी रोमांचक बना दिया. यह किरदार नए साल के जश्न के दौरान हल्के-फुल्के पलों, अराजकता और अहसासों का मिश्रण जोड़ती है. इतने टैलेंटेड कलाकारों के साथ काम करना वाकई खुशी की बात थी.

Advertisement

राजेश वागले का किरदार निभाने वाले सुमित राघवन ने कहा, "अली असगर एक बेहतरीन कॉमेडियन हैं लोग कई सालों से उन पर अपना प्यार बरसाते आ रहे हैं. राजेश के बचपन के दोस्त के रूप में उनके शो में शामिल होने से शो में एक नया मोड़ आता है. अली की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग उनकी एंट्री को वाकई यादगार बनाती है. राजेश और हरीश के बीच की दोस्ती पुरानी यादों से भरी हुई है और साथ ही इसमें थोड़ा ड्रामा भी है जिसे दर्शक पसंद करेंगे."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indian Railways में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 32 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां | RRB 2025