अपने ही को-स्टार्स से कपिल शर्मा की नहीं बनती! लिस्ट में शामिल है सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक का नाम, जानें किस-किससे हुआ है 'पंगा'

कपिल शर्मा का शो एक समय एंटरटेनमेंट का ओवरडोज हुआ करता था. जैसे-जैसे शो की पॉपुलैरिटी बढ़ी, एक से बाद एक कलाकारों ने इससे दूरी बनानी शुरू कर दी. वहीं इसकी वजह कपिल शर्मा का व्यवहार कहा गया. इतना ही नहीं उनके को को-स्टार्स से भी नहीं बनीं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इन को स्टार्स ने कपिल शर्मा की नहीं बनती, लिस्ट में सुनील और कृष्णा का है नाम
नई दिल्ली:

Kapil Sharma Fight: आपको गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का अंदाज हर किसी को भले ही पसंद आता है लेकिन क्या उनके को-स्टार्स भी इस बात से वाकिफ रखते हैं. यह बड़ा सवाल है. क्योंकि टीवा का पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' का नाम बदल चुका है, उसका अंदाज भी बदला है लेकिन साथ में को-स्टार्स भी बदल चुके हैं. यह कोई पहली दफा नहीं है, जब कपिल शर्मा के साथ हंसाने वाले अचानक शो से गायब हो गए हैं, पहले भी कई बार उनकी कंट्रोवर्सी और को-स्टार्स के साथ उनका रूख काफी चर्चाओं में रहा है. कभी कपिल शर्मा के साथ काम करने वाले बड़े चेहरे आज उनसे अलग हो गए हैं. जानें अब तक किन-किन को-स्टार्स से कपिल शर्मा के रिश्ते बिगड़ चुके हैं...

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover)

इस लिस्ट में पहला नाम कॉमेडियन और जबरदस्त एक्टर सुनील ग्रोवर का है. कभी कपिल शर्मा के शो की जान रहे सुनील ग्रोवर को फैंस काफी पसंद करते थे. डॉक्टर गुलाटी और गुत्थी के कैरेक्टर में उन्होंने शो को हरा-भरा बना दिया था लेकिन इसके बाद कपिल शर्मा से उनके मनमुटाव की खबरें आने लगी और सुनील ने शो छोड़ दिया. आज भी दोनों से एक-दूसरे के बारें में पूछने पर गोलमोल जवाब देते नजर आते हैं. 

उपासना सिंह (Upasana Singh)

जानी मानी एक्ट्रेस उपासना सिंह कपिल शर्मा के शो में बुआ जी का किरदार निभाया करती थीं. उपासना सिंह की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. काफी समय से वे भी शो से गायब हैं. दोनों के बीच में क्या बातें हुई, यह सामने नहीं आ पाया है लेकिन खबर है कि कपिल शर्मा के साथ उनका मनमुटाव हो गया है. इस वजह से उन्होंने शो को छोड़ दिया है. हालांकि, इंटरव्यू में उपासना इस बातों का खंडन कर चुकी हैं.

Advertisement

अली असगर (Ali Asghar)

कॉमेडियन अली असरगर कपिल शर्मा के शो में दादी का किरदार निभाते थे. उनका कैरेक्टर हर किसी को खूब पसंद आता था. लेकिन कुछ समय से दादी शो से गायब हैं. खबर है कि कपिल शर्मा से मनमुटाव के बाद उन्होंने शो को छोड़ा लेकिन अली असगर ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि क्रिएटिव डिफ्रेंसेज की वजह से उन्होंने शो छोड़ा है. 

Advertisement

सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra)

अपने गजब के टैलेंट की वजह से अपनी अलग पहचान बना चुकी सुगंधा मिश्रा के रहते कपिल शर्मा शो एंटरटेनमेंट का ओवरडोज हुआ करता था. लेकिन सुनील ग्रोवर के बाद सुगंधा ने भी शो को क्विट कर दिया था. उनका मानना था कि काफी कुछ बदल गया है. इसलिए उन्हें शो छोड़ना पड़ा. 

Advertisement

कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek)

सुनील ग्रोवर, अली असगर जैसे मंझे एक्टर के शो छोड़ने के बाद कृष्णा अभिषेक की बॉन्डिंग कपिल शर्मा के साथ देखने को मिल रही थी. लेकिन पैसों को लेकर उनकी बात बिगड़ी और अब वे शो का हिस्सा नहीं हैं. अब तो कृष्णा शो के बारें में बात करना भी पसंद नहीं करते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई में हुई धक्कामुक्की को लेकर Rahul Gandhi पर भड़के BJP नेता