Ginni Chatrath ने दिया बेटे को जन्म, Kapil Sharma ने ट्वीट कर दी जानकारी, बोले- आज सुबह...

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) के घर बेटे ने जन्म लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के घर बेटे ने लिया जन्म
नई दिल्ली:

कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) के घर बेटे ने जन्म लिया है. इस बात की जानकारी कॉमेडियन ने खुद ट्वीट करके दी है. बता दें, कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ का यह दूसरा बेबी है. इससे पहले 2019 में दोनों के घर में बेटी ने जन्म लिया था, जिसका नाम अनायरा रखा गया. वहीं, बेटे के जन्म की जानकारी देते हुए कॉमेडी किंग कपिल (Kapil Sharma Twitter) ने ट्वीट कर लिखा, "नमस्कार, आज सुबह हमारे घर में बेटे ने जन्म लिया है."

कपिल शर्मा  (Kapil Sharma) ने आगे लिखा, "भगवान की कृपा से, बच्चा और मां दोनों ठीक हैं. आप सभी के प्यार, आशीर्वाद और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. लव यू ऑल, गिन्नी (Ginni Chatrath) और कपिल." कपिल शर्मा के ट्वीट पर लोग कमेंट कर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. बता दें, कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ से दिसंबर 2018 में शादी रचाई थी. 

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे. उन्होंने हाल ही में एक मजेदार वीडियो के साथ ये खबर भी शेयर की थी.

Featured Video Of The Day
Muzaffarnagar Shiv Mandir: 54 साल से बंद शिव मंदिर का शुद्धीकरण, मुस्लिम समुदाय ने बरसाए फूल