कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) के घर बेटे ने जन्म लिया है. इस बात की जानकारी कॉमेडियन ने खुद ट्वीट करके दी है. बता दें, कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ का यह दूसरा बेबी है. इससे पहले 2019 में दोनों के घर में बेटी ने जन्म लिया था, जिसका नाम अनायरा रखा गया. वहीं, बेटे के जन्म की जानकारी देते हुए कॉमेडी किंग कपिल (Kapil Sharma Twitter) ने ट्वीट कर लिखा, "नमस्कार, आज सुबह हमारे घर में बेटे ने जन्म लिया है."
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने आगे लिखा, "भगवान की कृपा से, बच्चा और मां दोनों ठीक हैं. आप सभी के प्यार, आशीर्वाद और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. लव यू ऑल, गिन्नी (Ginni Chatrath) और कपिल." कपिल शर्मा के ट्वीट पर लोग कमेंट कर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. बता दें, कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ से दिसंबर 2018 में शादी रचाई थी.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे. उन्होंने हाल ही में एक मजेदार वीडियो के साथ ये खबर भी शेयर की थी.