Kapil Sharma: अमिताभ बच्चन और सलमान खान से बाजी मार ले गए कपिल शर्मा, इस मामले में रहे अव्वल

Kapil Sharma: कपिल शर्मा मशहूर कॉमेडियन और जल्द ही उनकी फिल्म भी आने वाली है. लेकिन आपको पता है इस मामले में वह बॉलीवुड के सुपरस्टार को भी मात दे चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Kapil Sharma: कपिल शर्मा रहे नंबर वन
नई दिल्ली:

टीवी पर इन दिनों रियलिटी शो की भरमार है. हरेक चैनल पर कोई न कोई रियलिटी शो दर्शकों के बीच जमकर सुर्खियों बटोर रहा है. इन रियलिटी शो में दिग्गज हस्तियां नजर आ रही हैं. इन रियलिटी शो में द कपिल शर्मा शो, बिग बॉस 16 और कौन बनेगा करोड़पति की बात की जा सकती है. यह रियलिटी शो खूब पॉपुलर हो रहे हैं. वहीं ऑरमैक्स ने मोस्ट पॉपुलर नॉन-फिक्शन पर्सनेलिटीज की लिस्ट निकाली है, जिसमें कपिल शर्मा बाजी मार ले गए हैं. जी हां, कॉमेडी किंग इस फेहरिस्त में टॉप पर रहे हैं. 

ऑरमैक्स की इस लिस्ट की बात करें तो द कपिल शर्मा शो के कपिल शर्मा पहले नंबर पर रहे हैं. कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन दूरे नंबर पर रहे हैं. तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर रहे बिग बॉस 16 के होस्ट और कंटे्टेंट. तीसरे नंबर पर सलमान खान, चौथे पर अब्दु रोजिक और पांचवे पर एमसी स्टैन रहे. इस तरह लोकप्रियता में इन पांच हस्तियों ने दर्शकों के बीच जगह बनाई है. 

कपिल शर्मा का कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो को फैन्स खूब पसंद करते हैं. हर हफ्ते इसमें जानी-मानी हस्तियां आती हैं, और कपिल शर्मा उनके साथ खूब हंसी ठिठोली करते हैं. इस हंसी-मजाक को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. कपिल शर्मा जल्द ही 'ज्विगाटो' फिल्म में भी नजर आने वाले हैं. फिल्म को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट