कपिल ने सैफ से पूछा क्यों इतना काम करते हो? एक्टर बोले- 'घर बैठा रहा तो और बच्चे...' देखें Video

सैफ अली खान और रानी मुखर्जी 'द कपिल शर्मा शो' पर पहुंचे हैं. शो में दोनों ने जमकर मस्ती की.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सैफ अली खान और कपिल शर्मा
नई दिल्ली:

सैफ अली खान और रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बंटी और बबली 2' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार लगातार टीवी शो पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं और फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सैफ अली खान और रानी मुखर्जी मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' पर पहुंचे हैं. शो को प्रोमो वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहे हैं. इन्हें देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाला एपिसोड काफी एंटरटनिंग और मजेदार रहने वाला है और सितारे कुछ दिलचस्प खुलासे भी करने वाले हैं.

'द कपिल शर्मा शो' के प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल, सैफ से पूछते हैं कि इस साल ये आपकी तीसरी फिल्म है. अब आप वर्कहॉलिक हैं या फैमिली बढ़ जाने का प्रेशर आप पर भी है? सैफ अली खान इसके जवाब में कहते हैं, "फैमिली बढ़ जाने का प्रेशर नहीं लेकिन इस बात का डर है कि अगर मैं घर बैठा रहूं तो शायद और बच्चे हो जाएंगे." सैफ की इस बात पर वहां मौजूद सभी दर्शक और सितारे जोर-जोर से ठहाके लगाने लग जाते हैं.

कपिल शर्मा यहीं नहीं रूके उन्होंने सैफ अली खान और रानी मुखर्जी से आपस में एक-एक सवाल पूछने की अपील की. इस पर सैफ ने मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि हम दोनों ने इससे पहले साथ में 3-4 फिल्में यशराज के लिए की हैं और साथ में मिलकर चेक का इंतजार करते थे. लेकिन अब मैं अकेले इंतजार करता हूं कि रानी कब चेक पर साइन करेगी. 'द कपिल शर्मा शो' का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल है.  

Advertisement

Red Notice Review: जानें कैसी है ड्वेन जॉनसन, रयान रेनल्ड और गैल गैडोट की फिल्म

Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान
Topics mentioned in this article