कपिल शर्मा ने घुमा-फिराकर जानना चाहा कार्तिक आर्यन का रिलेशनशिप स्टेटस, जवाब मिलते ही हंस पड़े सभी

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी फिल्म 'धमाका' के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) पर पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कपिल शर्मा के शो में कार्तिक आर्यन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी फिल्म 'धमाका' को लेकर सुर्खियों में हैं. आज उनकी फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई और इसे क्रिटिक्स और ऑडियंस को खूब प्यार मिल रहा है. दूसरी ओर कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं और इसी सिलसिले में वो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे. शो में वो अपने को-एक्टर मृणाल ठाकुर और अमृता सुभाष के साथ पहुंचे. शो में पहुंचते ही ही कपिल शर्मा और कार्तिक की मस्ती का सिलसिला शुरू हो गया.

'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का एक प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर चैनल द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा ने बड़ी चालाकी से उनके रिलेशनशिप स्टेटस को जानने की कोशिश की. लेकिन कार्तिक आर्यन ने भी घुमा-फिराकर जवाब दे दिया. उन्होंने इसके लिए 'छुपाना भी नहीं आता, बताना भी नहीं आता' गाने का सहारा लिया. उनकी बातों पर वहां मौजूद अर्चना पूरन सिंह सहित शो के सभी दर्शक ठहाके लगाकार हंसने लग जाते हैं.

कपिल शर्मा यहीं नहीं रूके उन्होंने कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) से को-एक्ट्रेस के साथ प्यार हो जाने पर सवाल किया. उन्होंने पूछा, 'आपको अपनी किसी को-एक्ट्रेस से प्यार नहीं होता, खाली प्रमोशन करने के लिए कंट्रोवर्सी क्रिएट कर देते हैं? क्या यह सच है?" कपिल की इस बात पर अर्चना पूरन सिंह फिर से 'छुपाना भी नहीं आता, बताना भी नहीं आता' गाने लगती हैं. उन्हें ऐसा करते देख कपिल के साथ-साथ कार्तिक की भी हंसी छूट जाती है. कुल मिलाकर बात करें तो शो के इस एपिसोड में जमकर धमाल मचने वाला है.

देखें ये वीडियो: Kartik Aaryan का कुछ ऐसा रहा स्ट्रगल, अब एक्शन भी करेंगे कार्तिक

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, Congress ने भी BJP सांसदों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत