खुद से शादी करने पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने हेटर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- महिलाओं को सेक्स...

'दीया और बाती हम' की एक्ट्रेस कनिष्का सोनी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल कनिष्का सोनी खुद से शादी करने को लेकर सुर्खियों में आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कनिष्का सोनी ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

'दीया और बाती हम' की एक्ट्रेस कनिष्का सोनी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल कनिष्का सोनी खुद से शादी करने को लेकर सुर्खियों में आई हैं. एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी शादी की बात अपने फैन्स संग साझा की. एक्ट्रेस ने मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहनकर अपनी फोटो शेयर करके इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया. एक्ट्रेस के इस पोस्ट साझा करने पर कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें खुद से शादी करने के लिए ट्रोल भी करने लगे. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. 

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की बात को हजम नहीं कर पाए और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कनिष्का सोनी ने वीडियो मैसेज शेयर कर हेटर्स को जवाब दिया है. वीडियो में कनिष्का कहती हैं, "मैंने नोटिस किया है कि मेरी पोस्ट पर बड़े अजीबो-गरीब कमेंट्स आ रहे हैं, जहां पर मैंने खुद से शादी करने के बारे में मेंशन किया है. मैंने इस शादी के बारे में मजबूती से फैसला लिया है. कई लोगों ने मुझसे कहा कि मैंने साइंस को इग्नोर कर दिया है, वो मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं किसके साथ सेक्स करूंगी. मैं आपको बता दूं कि साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने काफी प्रोग्रेस किया है और अब महिला को सेक्स के लिए किसी आदमी की जरूरत नहीं है". 

इस वीडियो में कनिष्का ने यह भी बताया कि आखिर उन्होंने खुद से शादी करने का फैसला क्यों लिया. कनिष्का ने कहा, "मैं गुजरात की एक कंजर्वेटिव फैमिली से ताल्लुक रखती हूं. शादी करने का मेरा भी हमेशा से सपना था. लेकिन मुझे मेरी जिंदगी में कभी कोई ऐसा शख्स नहीं मिला, जो अपने शब्दों पर खड़ा रहे. मैंने हमेशा ये पाया कि आदमी जो बोलते हैं, वो उसपर कभी स्टिक नहीं करते हैं. इसी वजह से मेरा मानना है कि मैं पूरी जिंदगी एक आदमी के बिना रह सकती हूं. अगर मैं खुद कमा रही हूं तो मुझे किसी आदमी की जरूरत नहीं है. मैं इंडीपेंडेंट हूं. मैं अपनी जरूरतों और सपनों को पूरा कर सकती हूं". साथ ही कनिष्का ने यह भी कहा कि 90 प्रतिशत महिलाएं अपनी शादी में खुश नहीं हैं. वे अब पुरुषों से पूरा विश्वास और भरोसा खो चुकी हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: क्या Chirag Paswan के बिना नहीं जीतेगी NDA? समझिए पूरा गणित | Bole Bihar