अंकिता लोखंडे के साथ कंगना रनौत का डांस वीडियो, मणिकर्णिका के गाने ततैया पर दोनों की कैमिस्ट्री देख हर कोई कर रहा तारीफ

कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे ने फिल्म मणिकर्णिका में साथ काम किया था. इसके बाद दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो गई. पिछले दिनों एक शो पर उनकी दोस्ती की मिसाल देखने को मिली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कंगना रनौत की अच्छी दोस्त बन गई थीं अंकिता लोखंडे
नई दिल्ली:

कहा जाता है कि बॉलीवुड में स्टार के बीच दोस्ती कम और प्रतिस्पर्धा ज्यादा होती है. लेकिन कुछ खास लोग होते हैं जो कम ही वक्त में खास दोस्त बन जाते हैं. ऐसी ही कुछ दोस्ती बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे के बीच है. अंकिता ने कंगना के साथ उनकी फिल्म मणिकर्णिका में काम किया था. कंगना इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई बनी थी और अंकिता ने उनकी खास दोस्त झलकारी का किरदार निभाया था. इसके बाद से दोनों एक्ट्रेस रियल लाइफ में भी  बेस्ट फ्रेंड बन गई हैं. पिछले दिनों कलर्स पर आ रहे कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ में जब कंगना मेहमान बनकर आईं तो अंकिता के साथ उनकी खास केमेस्ट्री सबको दिखाई दी.

कंगना ने इंस्टा पर शेयर किया अंकिता संग डांस का वीडियो

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर इस शो में अंकिता के साथ जुगलबंदी के एक डांस की वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में साड़ी पहने हुए कंगना और अंकिता दोनों ही फिल्म मणिकर्णिका के एक गाने ततैया पर डांस कर रही हैं. कंगना ने वीडियो के ऊपर लिखा है बेस्ट फ्रेंड गोल..आपको बता दें कि कंगना इस शो पर अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी का प्रमोशन करने पहुंची थी. इसी शो पर अंकिता लोखंडे ने उनके साथ गणेश चतुर्थी की खास पूजा भी की और फिल्म मणिकर्णिका के गाने पर डांस भी किया. कंगना ने अंकिता के साथ मिलकर इस गाने पर जमकर डांस किया और दोनों एक दूसरे के साथ मिलकर काफी खुश दिखाई दे रही थी.

टीवी पर हिट हुआ लाफ्टर शेफ

आपको बता दें कि इस शो में कृष्णा अभिषेक के साथ साथ कश्मीरा शाह, निया शर्मा, राहुल वैद्य,अर्जुन बिजलानी, विकी जैन, रीमा शेख, जन्नत जुबैर, अली गोनी और अंकिता लोखंडे ने धमाल मचा रखा है. शो को भारती सिंह होस्ट कर रही हैं. टीवी पर इस शो की टीआरपी काफी अच्छी चल रही है. पिछले दिनों इसी शो पर स्त्री 2 की टीम भी प्रमोशन के लिए आई थी.

Featured Video Of The Day
Trump की Diet Coke और Junk Food की लत पर Health Secretary का बयान - ये कैसे जिंदा हैं अब तक?
Topics mentioned in this article