काजोल ने हेडफोन लगाकर 'चूड़ियां पहनाना' को ऐसे किया रिपीट, छूट गई अजय और सलमान की हंसी...देखें Video

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान काजोल को एक शब्द गेस करने के लिए देते हैं. काजोल अलग-अलग शब्द गेस करती हैं, जिसे सुनकर सलमान और अजय देवगन की हंसी छूट जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
काजोल वीडियो हो रहा वायरल
नई दिल्ली:

काजोल अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं. काजोल बड़बोली हैं इसका सबूत वे कई जगह और कई मौकों पर दे चुकी हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि उनकी इसी खूबी को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. काजोल का बेबाक अंदाज देख उनके फैन्स भी कभी-कभी हैरान रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर काजोल का इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो कि बिग बॉस के स्टेज पर का है. यह वीडियो तब का है, जब काजोल अपने पति अजय देवगन के साथ मेहमान बनकर शो में पहुंची थीं.

वायरल हो रहे इस पुराने वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी रोक ही नहीं पा रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि काजोल ने अपने सिर पर हेडफोन लगाया हुआ है, जिसमें जोर-जोर से म्यूजिक बज रहा है और सलमान उन्हें ऐसे में एक शब्द गेस करने को देते हैं. सलमान खान ‘चूड़ियां पहनाना' बोलते हैं, लेकिन काजोल इसे गेस नहीं कर पातीं. वे अलग-अलग शब्द गेस करती हैं, जिसे सुनकर सलमान और अजय देवगन की हंसी छूट जाती है. आखिर में काजोल शब्द को गेस कर ही लेती हैं.

बता दें, शाहरुख और काजोल के फैन क्लब से इस वीडियो को शेयर किया गया है. दरअसल, जब काजोल और अजय की फिल्म ‘तानाजी' आने वाली थी, तब वे बिग बॉस में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे. एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘जो भी कहो काजोल मस्त है'. बात करें एक्ट्रेस की तो आखिरी बार उन्हें ‘त्रिभंगा' में देखा गया था.

ये भी देखें- 

Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: बिहार BPSC प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग का मामला पहुंचा Supreme Court