Rubina Dilaik की बहन ज्योतिका ने शेयर किया Video, बर्फीले तूफान में ठंड से यूं कांपती आईं नजर

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की बहन ज्योतिका दिलैक (Jyotika Dilaik) एक मशहूर यूट्यूबर हैं और वह ट्रैवल वीडियो शेयर करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की बहन ज्योतिका (Jyotika Dialik) ने शेयर किया Video
नई दिल्ली:

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों बिग बॉस 14 में छाई हुई हैं, और अपनी बेबाकी और साफगोई की वजह से अकसर घरवालों और सलमान खान के निशाने पर भी रहती हैं. फिर भी रुबीना दिलैक अपने गेम को पहले की तरह ही खेल रही है. जहां रुबीना दिलैक बिग बॉस हाउस में छाई हुई हैं, वहीं उनकी बहन ज्योतिका दिलैक ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है. ज्योतिका दिलैक (Jyotika Dilaik) एक मशहूर यूट्यूबर हैं और वह ट्रैवल वीडियो शेयर करती हैं. ज्योतिका दिलैक (Jyotika Dilaik YouTuber) का एक नया वीडियो आया है जिसमें वह हसीन वादियों और बर्फ की चादर के बीच घूमती नजर आ रही हैं.

जॉनी लीवर की बेटी Jamie Lever ने 'मुकाबला' पर किया डांस, फैन्स बोले- आलिया-अनन्या से सौ गुना बेहतर- देखें Video

'52 गज का दामन' की सिंगर रेणुका पंवार के 'छन्न छन्न' की यूट्यूब पर धूम, Video 60 लाख के पार

Advertisement

ज्योतिका दिलैक (Jyotika Dilaik) इस वीडियो में दुनिया की सबसे टनल अटल टनस को देखने आई हैं. इस वीडियो में वह मनाली के लाहौल और स्पीति इलाके में नजर आ रही हैं. जहां के हसीन नजारे उस समय खतरनाक हो जाते हैं, जब एकदम से बर्फीला तूफान आने लगता है, और एकदम कोहरा छा जाता है. इस वीडियो में ज्योतिका दिलैक को ठंड से कांपते हुए साफ देखा जा सकता है. ज्योतिका के इस वीडियो को अभी तक दो लाख लोग देख चुके हैं और इसे लेकर खूब कमेंट भी आ रहे हैं. इस तरह वह अपने शौक के साथ ही ट्रैवल का मजा भी ले रही हैं, और अपने फैन्स को भी खूबसूरत नजारों से रू-ब-रू करा रही हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Rohini में BJP का रहेगा कब्ज़ा या पलटेगी बाज़ी? | NDTV India
Topics mentioned in this article