टीवी की दुनिया से दूर हैं 'जुगनी चली जालंधर' की डॉ जसमीत, 15 साल में मां बनने के बाद मुस्कान मिहानी का ट्रांसफॉर्मेशन कर देगा हैरान

साल 2008 में आया कॉमेडी शो जुगनी चली जालंधर तो आपको याद होगा, इसमें डॉक्टर जसमीत की भूमिका निभाने वाली मुस्कान मिहानी का लुक अब कितना बदल गया और वो कैसी दिखने लगी हैं. आइए हम आपको दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
15 साल में इतनी बदल गई है 'जुगनी चली जालंधर' की मुस्कान महलानी
नई दिल्ली:

सोनी सब पर साल 2008 में आया शो जुगनी चली जलंधर तो आपको याद होगा. इस शो में एक ब्रिटेन की लड़की को जालंधर के एक लड़के से प्यार हो जाता है और परिवार की रूढ़िवादी सोच को बदलने के लिए वह अनपढ़ होने का नाटक करती है और शो इसी के इर्द-गिर्द घूमता है. इस शो में डॉक्टर जसमीत की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस मुस्कान मिहानी थे यकीनन आपको याद ही होंगी. लेकिन इतने सालों में मुस्कान मिहानी का लुक कितना बदल गया है और वो कैसी दिखने लगी हैं आइए हम आपको दिखाते हैं उनकी लेटेस्ट तस्वीरें.

इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए कर्ली हेयर और फूले हुए गाल में नजर आ रही है एक्ट्रेस कौन हैं ?

Advertisement

सोशल मीडिया पर मुस्कान खूब एक्टिव रहती हैं और उनके काफी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. मुस्कान अपने फैंस के लिए अपनी और अपनी बेटी की कई सारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब जरा इस तस्वीर में ही देख लीजिए जिसमें मां और बेटी दोनों ट्यूनिंग करती हुई नजर आ रही हैं और गणेश चतुर्थी पर पूजा कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement

हालांकि, मुस्कान को सबसे ज्यादा लोकप्रियता 2007 में आए टीवी सीरियल दिल मिल गए से मिली थी, जिसमें उन्होंने डॉक्टर सपना की भूमिका निभाई थी. इसके बाद 2008 में मुस्कान मिहानी जुगनी चली जलंधर टीवी शो में नजर आई थी, जिसमें उन्होंने डॉक्टर जसमीत की भूमिका निभाई थी.

Advertisement

मुस्कान ने 1 सितंबर 2013 को बिजनेसमैन तुषार सोभानी के साथ शादी की जिससे उनकी एक बेटी मन्नत सोभानी है, जिसके साथ वो अक्सर अपनी तस्वीर शेयर करती रहती हैं.

Featured Video Of The Day
Jade Plant क्या है? इसके फायदे, उपयोग और खास बातें जो आप नहीं जानते | Hum Do Hamare Paudhe Do