जोधा अकबर के 'जलाल' को 10 साल बाद पहचानना हुआ मुश्किल, फोटो देख लोग रह गए हक्के-बक्के, कहा- क्या से क्या हुआ ये

रजत टोकस को जोधा अकबर टीवी सीरियल में बादशाह अकबर उर्फ जलाल का किरदार निभाते हुए देखा गया था. रजत की कुछ लेटेस्ट फोटो सामने आई हैं, जिसे देखने के बाद फैन्स हैरान रह गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जोधा अकबर के जलाल की लेटेस्ट फोटो वायरल
नई दिल्ली:

रजत टोकस का नाम टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुका है. वो पृथ्वी राज चौहान सहित जोधा अकबर जैसे कई हिट हिस्टोरिक सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि वो काफी समय से पर्दे से गायब हैं या कम ही नजर आते हैं. लेकिन इतना तय है कि उनके फैन्स अब भी उन्हें याद करते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो भी करते हैं. उसकी वजह रही है रजत टोकस का जानदार एक्टिंग स्टाइल, जो फैन्स के दिलों में गहराई तक उतर चुका है. हालांकि बीते सालों में रजत टोकस का लुक पूरी तरह बदल चुका है. कभी हैंडसम हंक और चॉकलेटी लुक में नजर आने वाले रजत टोकस अब कुछ इस अंदाज में दिखाई देते हैं.

दाढ़ी मूंछ वाला लुक

रजत टोकस का लुक अब काफी हद तक बदल चुका है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ ताजा तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उनका लुक बेहद बदला हुआ है. जिसे देखकर शायद एक नजर में पहचान पाना मुश्किल होगा कि क्या ये रजत टोकस ही हैं. अब रजत टोकस बड़ी घनी दाढ़ी और मूंछ में नजर आते हैं. इस अंदाज में रजत टोकस बेहद मैच्योर और इंप्रेसिव दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

फैन्स ने की वापसी की अपील

रजत टोकस लंबे समय से पर्दे से दूर हैं. हालांकि वो फैन्स के लिए हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और उन्हें लेटेस्ट अपडेट भी देते हैं. लेकिन उनकी तस्वीरें देखकर फैन्स हमेशा उनसे टीवी पर वापस आने की रिक्वेस्ट करते हैं. एक फैन ने कमेंट किया कि हम आपको टीवी स्क्रीन पर मिस करते हैं. एक फैन ने लिखा कि आपका ये लुक भी लाजवाब है, हमारे हीरो की उम्र बढ़ रही है. कुछ फैन्स ने उनके अकबर वाले रोल को याद कर लिखा कि जलाल को वापसी करना चाहिए.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
दिल्ली के लिए केजरीवाल की ये है 15 गारंटी