टीवी के 'अकबर' ने बना ली है जबरदस्त बॉडी, 6 पैक एब्स देखकर पहचानना हुआ मुश्किल...देखें Photos और Videos

'जोधा अकबर' में 'अकबर' का किरदार निभाने वाले रजत टोकस (Rajat Tokas) ने 6 पैक एब्स वाली शानदार बॉडी बना ली है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रजत टोकस ने बना ली है शानदार बॉडी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रजत टोकस का वीडियो हुआ वायरल
बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैन्स हुए हैरान
'जोधा अकबर' में निभाया था अकबर का किरदार
नई दिल्ली:

रजत टोकस (Rajat Tokas), जो कि एक फेमस टीवी अभिनेता हैं और जो टीवी के अकबर के नाम से जाने जाते हैं, सोशल मीडिया में वे पहले तो सक्रिय थे, मगर कुछ समय के लिए गायब हो गए थे. एक बार फिर से रजत टोकस ने अपने फोटोज और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करने शुरू किए हैं. रजत टोकस (Rajat Tokas), जिन्होंने कि टीवी पर पृथ्वीराज चौहान की भी भूमिका निभाई है, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उन्होंने जिम में वर्कआउट करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और उनके फैंस को यह बहुत पसंद आ रहा है.

वर्कआउट करते हुए वायरल हुआ वीडियो 

रजत टोकस (Rajat Tokas Video) वीडियो में जिम में भारी वजन को उठाकर ऊपर-नीचे करते हुए दिख रहे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने यह बताया है कि पिछले साल मार्च में मैंने वह पा लिया था, जो मुझे लग रहा था कि वह मेरे लिए असंभव है. अपनी मेहनत, फोकस, इच्छाशक्ति, धैर्य और खुद को साबित करने के जज्बे के साथ एक बार फिर से मैं पूर्णता हासिल करने के पीछे दौड़ रहा हूं. मैं अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे शेप में था और मुझे उम्मीद है कि जीवन भर मैं ऐसा ही रहूंगा. रजत टोकस (Rajat Tokas Body Transformation) के इस वीडियो को फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं और इसकी तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

रजत ने बना ली है शानदार बॉडी 

रजत टोकस (Rajat Tokas) के कुछ साल पहले के भी कई फोटोज सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जिनमें वे अपने 6 पैक एब्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इन फोटोज को फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं. हाल ही में 19 जुलाई को रजत टोकस (Rajat Tokas Workout Video) ने अपना बर्थडे भी मनाया है. वर्ष 2019 के बाद से वे किसी शो में नहीं दिखे हैं और उनके फैंस उन्हें पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
WAVES 2025: Films, Gaming, OTT, Music, Animation और Technology का संगम! | City Centre