जोधा अकबर की बक्शी बानो का बदल गया है पूरा लुक, अकबर के लिए भी पहचानना होगा मुश्किल

जोधा अकबर में बक्शी बानो का किरदार निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस सोनाक्षी मोरे की लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो देख उन्हें पहचानना मुश्किल होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इतनी बदल गई हैं जोधा अकबर की बक्शी बानो

टीवी के ऐतिहासिक और सुपरहिट ड्रामा जोधा अकबर में 'बक्शी बानो' के किरदार में नजर आईं सोनाक्षी मोर को फैन्स आज भी याद करते हैं. शांत, पावरफुल एक्टिंग से उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई. हालांकि जोधा अकबर के अलावा भी सोनाक्षी ने कई चर्चित टीवी शोज़ में अहम भूमिकाएं निभाई हैं. हालांकि वह इन दिनों टीवी की दुनिया से दूर नजर आती हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर अपनी ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं और फैंस देखकर हैरान हैं कि वह कितनी बदल गई हैं. 

सोनाक्षी मोर लंबे समय तक टीवी के पॉपुलर शो Crime Patrol की कास्ट का हिस्सा रही हैं. इस शो में उन्होंने कई चुनौतीपूर्ण और गंभीर किरदार निभाए, जिनमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. सावधान इंडिया, शैतान – ए क्रिमिनल माइंड और कोर्ट रूम – सच्चाई हाज़िर हो जैसे शोज में भी उनका काम दर्शकों को पसंद आया.

मुंबई में जन्मी और पली-बढ़ी सोनाक्षी मोर ने अपनी स्कूलिंग Ryan International School, Malad से की. इसके बाद उन्होंने Mithibai College से ग्रेजुएशन और Mumbai University से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हासिल की. एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी सोनाक्षी हमेशा आगे रही हैं.

फिल्मों और टीवी शोज़ की लंबी लिस्ट

इन दिनों सोनाक्षी मोर की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक तस्वीर में वह लाइट मेकअप, लंबे झुमकों और सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. फोटो के साथ उन्होंने लिखा, “ऐब? बैर? मलाल? ये मैं नहीं हूं… ये एक स्टोरी है… अनछुई.” फैंस उनके इस अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Bangladesh Violence | CM Yogi ने बांग्लादेश पर ठोका! | Yunus | Mic On Hai
Topics mentioned in this article