जोधा बेगम ने विक्की कौशल के गाने 'तौबा तौबा' पर किया डांस, परिधि शर्मा का मॉडर्न लुक देख फैंस बोले- आपका हुनर कमाल का है

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस परिधि शर्मा ने तौबा तौबा ट्रेंड फॉलो कर सोशल मीडिया पर अपनी रील शेयर की, जिसे फैंस से ढेर सारा प्यार मिला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विक्की कौशल के गाने 'तौबा तौबा' पर जोधा बेगम ने उड़ाया गर्दा
नई दिल्ली:

विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की फिल्म बैड न्यूज के गाने तौबा तौबा ने इंटरनेट पे धूम मचाई हुई है. इस गाने पर विक्की कौशल की परफॉरमेंस ने सभी फैंस का दिल जीत लिया है. इसके बाद से कई सेलिब्रिटीज ने तौबा तौबा सॉन्ग पर अपने डांस मूव्स के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी रील शेयर की है. इन सेलिब्रिटीज में अब टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस परिधि शर्मा का भी नाम शामिल हो चुका है जो टेलीविजन के पॉपुलर शो जोधा अकबर में जोधा बेगम का किरदार निभा चुकी हैं.

तौबा तौबा गाने पर जोधा बेगम का डांस 

जोधा अकबर टीवी सीरियल में जोधा का किरदार निभा चुकी परिधि शर्मा  ने तौबा तौबा गाने पर जबरदस्त डांस कर अपने फैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने तौबा तौबा सॉन्ग पर थिरकने का ये वीडियो अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होनें लिखा तौबा #dance #freestyle #fun #moves.इस रील को परिधि के फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया है. इस बीच फैंस ने कई कमेंट भी किए हैं. किसी ने डांसिंग मूव्स को स्मूद कहा, तो वहीँ किसी और यूजर ने लिखा वाओ सो ब्यूटीफुलल तो किसी और ने लिखा wow you rocked it.

Advertisement

कई सारे सेलिब्रिटीज ने किया तौबा तौबा ट्रेंड फॉलों 

तौबा तौबा ट्रेंड कई सारे सेलिब्रिटीज फॉलो कर चुके हैं जिनमें बिग बॉस फेम मनीषा रानी, टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय, एक्टर अभिषेक कुमार और यहां तक की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एवं एक्ट्रेस कुशा कपिला जैसे कई नाम शामिल है. हालांकि जोधा बेगम का यह नया मॉडर्न अंदाज फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया. फैंस का कहना है कि आप सिंपल और ग्रेसफुल अंदाज में सबसे ज्यादा खूबसूरत लगती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
KKR vs RCB: Virat Kohli के Test Cricket से Retirement के बाद सफेद जर्सी पहने Stadium पहुंचे फैंस
Topics mentioned in this article