जोधा अकबर की रुकैया बेगम का 12 साल में बदला पूरा लुक, अकबर की बेगम को लेटेस्ट फोटो में पहचानना हुआ मुश्किल

जोधा अकबर टीवी पर 2013 में आया था. इस सीरियल के जोधा और अकबर तो फेमस हुए ही, उनके अलावा रुकैया बेगम का किरदार भी काफी सराहा गया. लेटेस्ट फोटो में पहचानना हुआ मुश्किल.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जोधा अकबर की रुकैया बेगम का बदला पूरा लुक
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल जोधा अकबर की महारानी रुकैया बेगम के किरदार ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी. इस किरदार को जीवंत करने वाली एक्ट्रेस लवीना टंडन का लुक 12 साल बाद इतना बदल गया है कि फैंस उन्हें पहचान नहीं पा रहे. लवीना की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उनका ग्लैमरस अंदाज देखते ही बनता है. जोधा अकबर में रुकैया बेगम को जिद्दी और अड़ियल बेगम के रूप में दिखाया गया था, जिसे अकबर बेहद प्यार करते थे. लवीना के अभिनय ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. लेकिन अब, लवीना का ट्रांसफॉर्मेशन फैंस के लिए हैरान करने वाला है.

टीवी सीरियल जोधा अकबर की रुकैया बेगम यानी लवीना टंडन के इंस्टाग्राम पर 263 फॉलोअर्स हैं. वह इंस्टाग्राम पर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. लवीना ने जोधा अकबर के अलावा नागिन, स्वराज जैसे शो में भी काम किया है, लेकिन रुकैया बेगम का किरदार उनकी पहचान बना.

Advertisement

33 वर्षीय जोधा अकबर की रुकैया बेगम यानी लवीना टंडन ने 2003 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. 2004 में वे तुम बिन जाऊं कहां में बाल कलाकार के तौर पर नजर आई थीं. उनके लोकप्रिय सीरियल में दिल मिल गए, बाल वीर, एक हजारों में मेरी बहना है, नागिन और चंद्र नंदिनी जैसे सीरियल भी किए हैं. यही नहीं, विघ्नहर्ता गणेश में लवीना ने मीरा बाई का किरदार किया था और इसे खूब पसंद भी किया गया था. फैन्स को अब इंतजार है तो उनके अगले सीरियल का.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर High-Level Meeting के बाद PM Modi से मिलने पहुंचे Amit Shah