Bigg Boss OTT 2: जद हदीद संग रिश्ते पर दोस्तों के कमेंट ने जिया शंकर का दिल तोड़ा, बोलीं- यह बहुत ही घटिया है

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 के वीकेंड के वार पर पीठ पीछे कही गई बातों ने कंटेस्टेंट्स के बीच दूरियां ला दी है. वहीं जिया शंकर और जद हदीद के रिश्ते पर अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी के कमेंट ने रिश्ते बदल कर रख दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Bigg Boss OTT 2: जद हदीद संग रिश्ते पर दोस्तों के कमेंट ने जिया शंकर का दिल तोड़ा, बोलीं- यह बहुत ही घटिया है
बिग बॉस ओटीटी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में टूटा जिया शंकर का दिल
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी 2 का संडे यानी वीकेंड का वार टास्क से भरपूर था. जहां सलमान खान ने घरवालों की क्लास ली तो वहीं कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने आकर कंटेस्टेंट की पीठ पीछे कही गई बातों को घरवालों के सामने रख दिया. इससे कई बहस हुई तो वही कई लोग टूट गए. दरअसल, जिया शंकर के दिल पर जद हदीद के साथ उनके रिश्ते पर दोस्त अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी का किया कमेंट लगा. लेटेस्ट एपिसोड में टास्क के दौरान जिया शंकर को अपने बारे में घटिया कमेंट पढ़ने को मिले, जिसमें एक कमेंट उनके और जद हदीद के रिश्ते पर था. इसमें जिया ने पहला नाम बेबिका का लिया, जो गलत था. इसके बाद अविनाश सचदेव का नाम लिया, जो भी गलत था. लेकिन बाद में बिग बॉस द्वारा एक क्लिप दिखाई गई थी, जिसमें कमेंट करने वाले अभिषेक और मनीषा रानी थे. 

दरअसल, अभिषेक कहते हैं कि पहले जद ने खुलासा किया था कि वह जिया से उसी तरह प्यार करते हैं जैसे वह अपनी बेटी से करते हैं लेकिन ऐसा देखकर नहीं लगता. इस पर मनीषा सहमति जताते नजर आती हैं. 

Advertisement
Advertisement

इसे देखने के बाद जिया शंकर इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं, “मैं विश्वास नहीं कर सकती कि कोई मेरे और जद के बारे में ऐसी बात कह सकता है.. यह बहुत घटिया है. मुझे अब नहीं पता कि घर में मेरे अपने कौन हैं.” इस बात पर जद भी अपना आपा खोते हुए कहते हैं कि  "जिस व्यक्ति ने यह कमेंट की उसने सचमुच कहा कि मैं अपनी बेटी को परेशान करूंगा जो कि घटिया है.. मैं उस व्यक्ति को पीटना चाहता हूं, जिसने ऐसा कहा है." हालांकि एपिसोड के अंत में अभिषेक मल्हान माफी मांगते हुए नजर आते हैं. 

Advertisement

फिल्म '72 हूरें' कैसी है और इसके कलाकार कौन हैं?

Featured Video Of The Day
Maharashtra Violence: Shiv Sena नेता की Car के Horn बजाने से भड़के लोग, किया पथराव मचा बवाल | Jalgaon