Jhanak Update: झनक में आने वाला है 20 साल का लीप, मां जैसी शेरनी होगी झनक की बेटी, प्रोमो देख फैंस ने दिया रिएक्शन

टीवी शो झनक में 20 साल का लीप आने वाला है. 20 साल बाद शो की पूरी कहानी बदल जाएगी. शो का नया प्रोमो भी सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jhanak Promo: झनक का आया प्रोमो
नई दिल्ली:

स्टार प्लस का शो झनक लोगों का फेवरेट बना हुआ है. ये शो हर किसी को बहुत पसंद आया है. शो में अब कहानी आगे बढ़ने वाली है और झनक की बेटी का रोमांस देखने को मिलने वाला है. झनक की बेटी का किरदार रिया शर्मा निभाने वाली हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें झनक की बेटी का शेरनी वाला अंदाज देखने को मिलने वाला है. वो भी अपनी मां की तरह बिना डरे लोगों से भिड़ने वाली होगी. शो में 20 साल का लीप आने वाला है जिसके बाद नई कहानी शुरू होगी. जो झनक और अर्शी की बेटियों के ईर्द-गिर्द घूमेगी. कहानी में आगे क्या होगा ये तो आने वाले एपिसोड्स के साथ पता चलेगा. लेकिन इसका प्रोमो बहुत शानदार है.

प्रोमो हुआ वायरल

नए प्रोमो में झनक अपनी बेटी को गोद में लेकर एक स्कूल के बाहर खड़ी दिखाते हैं. उसके बाद 20 साल कहानी आगे बढ़ जाती है और झनक की बेटी स्कूल से बाहर निकलती नजर आती है. वो भी अपनी मां की तरह बिना अपने पिता के बारे में जाने घूम रही है. वो एक लड़के पर हाथ भी उठा देती है. झनक का गुस्सा भी अपनी मां की तरह है. उसकी साइकिल की टक्कर दरोगा की बाइक से हो जाती है. बात को रफा-दफा करने के लिए दरोगा झनक को पैसे देता है. झनक पैसे नहीं लेती है और ठान लेती है कि घूस देने के जुर्म में वो थाने में जाकर दरोगा के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करएगी. बता दें इसी दरोगा के साथ झनक की लव स्टोरी शो में दिखाई जाएगी.

इस और एक्टर की होगी एंट्री

बता दें झनक में रिया शर्मा और अर्जित तनेजा के साथ ट्विंकल अरोड़ा लीड रोल में नजर आने वाली हैं. उनका लुक अभी शो में सामने नहीं आया है. मगर उनके आने के बाद शो में काफी इंटरेस्ट आने वाला है. सोशल मीडिया पर झनक के नए प्रोमो को काफी पसंद किया जा रहा है. लीप के साथ ही शो के पुराने किरदार भी गायब होते नजर आने वाले हैं. नई कहानी के साथ नए किरदार होंगे.

Featured Video Of The Day
SIR 2025: SIR के कौन से 12 कागज तैयार रखने हैं? | ECI Guidelines 2025 | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article