रुबीना दिलैक डांस करते हुए हुईं हादसे का शिकार, गर्दन पर लगी चोट तो यूं गिर पड़ी एक्ट्रेस 

रुबीना दिलैक इन दिनों डांसिंग रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में नजर आ रही हैं. इसी बीच वह डांस प्रैक्टिस करते हुए घायल हो गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
रुबीना दिलैक डांस करते हुए हुईं हादसे का शिकार
नई दिल्ली:

Jhalak Dikhhla Jaa 10: रुबीना दिलैक ( Rubina Dilaik ) इन दिनों डांसिंग रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में नजर आ रही हैं. उनका डांस काफी पसंद किया जाता है. इसी बीच वह डांस प्रैक्टिस करते हुए घायल हो गई हैं. रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टा पेज पर वीडियो शेयर शेयर की है, जिसमें दिख रहा है कि वह डांस प्रैक्टिस कर रही हैं, तभी सामने से जंप करता हुए उनका डांस पार्टनर आता है और उनके गर्दन पर चोट लग जाता है और जमीन पर गिर पड़ती हैं. 

उनके फैन्स उनकी एक हालत देख कर परेशान हो गए. रुबीना ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके गर्दन पर बैंडेड लगे हैं।.वीडियो में देखा जा सकता है कि रुबीना और सनम रिहर्सल कर रहे हैं. तभी सनम उनके सिर के ऊपर से छलांग लगाने वाले होते हैं, लेकिन वह थोड़ा नीचे रह जाते हैं जिससे रुबीना जमीन पर गिर पड़ती हैं और उनके गर्दन पर चोट लग जाती है. रुबीना ने  कैप्शन में लिखा, और चीजें हमारे बस में नहीं होती हैं.

Advertisement

एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं. एक्ट्रेस निया शर्मा ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया, ऊप्स. जान कुमार सानू ने लिखा है, गेट वेल सुपरसून रुबी. रुबीना के एक फैन लिखते है, टेक केयर, जल्द ठीक हो जाओ और खुद पर ध्यान दो. एक अन्य यूजर ने लिखा, वह बहुत स्ट्रॉन्ग है और जल्द ही वापस सेट पर लौटेगी.

Advertisement

बता दें कि रुबीना दिलैक छोटी बहू और शक्ति - अस्तित्व के एहसास की में राधिका का किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं. वह बिग बॉस 14 की विजेता रह चुकी हैं.
 

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं पेरिस हिल्टन

Featured Video Of The Day
Bihar: Nitish Kumar सरकार ने पेश किए Employment के आंकड़े, छात्रों ने बताई रोजगार की असली सच्चाई