डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के नए सीज़न को लेकर इन दिनों चर्चा तेज है. आने वाले शो में कंटेस्टेंट के नामों की चर्चा है. शिल्पा शिंदे, धीरज धूपर और अमृता खानविलकर ने पुष्टि की है, कुछ अन्य के नामों पर अभी चर्चा है. सिगंर टोनी कक्कड़, कॉमेडियन एक्टर अली असगर और एक्टर सुमित व्यास से संपर्क किया गया है, लेकिन अभी तक उनके बारे में पुष्टि नहीं हुई है. वहीं शो में जज फिल्म मेकर करण जौहर, डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित नेने और एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही होंगे. शो छह साल बाद नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है.
झलक दिखला जा के ये हैं 10 कंटेस्टेंट
शिल्पा शिंदे
शिल्पा लोकप्रिय टीवी शो भाभीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी से काफी मशहूर हुईं. वहीं और सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 11 में भी भाग लिया और विनर रहीं. इस शो के बारे में शिल्पा ने एक प्रेस बयान में कहा, "बिग बॉस मेरे करियर में एक मील का पत्थर था, और मुझे उम्मीद है कि झलक दिखला जा भी मेरे लिए एक अच्छा अनुभव होगा. मेरे फैंस को बिग बॉस में मेरे कार्यकाल के बाद टेलीविजन पर मेरी वापसी का बेसब्री से इंतजार था और यही कारण है कि मैं यह शो कर रही हूं. मनोरंजन के लिए झलक दिखला जा से बेहतर शो और क्या हो सकता है.
अमृता खानविलकर
अमृता ने शो में जाने को लेकर पुष्टि की है. उन्होंने कहा, मैं भारत के सबसे पसंदीदा डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के 10वें सीजन का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं. क्योंकि यह हमेशा मेरी बकेट लिस्ट में था. मुझे डांस करना पसंद है. मेरी पसंदीदा और आइकन माधुरी दीक्षित के सामने परफॉर्मेंस देना मेरे लिए एक अलग तरह का अनुभव होगा.
पारस कलनावती
टीवी एक्टर पारस जो वर्तमान में अनुपमा में नजर आ रहे हैं. उन्होंने शो में जाने को लेकर पुष्टि की है और कहा, "मैं झलक दिखला जा में जाने के लिए बेहद खुश हूं. मैं हमेशा जीवन में कुछ नया तलाशना चाहता था. मुझे विश्वास है कि यह शो मेरे लिए एक सीखने का मंच होगा. "
निया शर्मा
हाल ही में रोहित शेट्टी की 2020 में खतरों के खिलाड़ी और फ्लिपकार्ट के शो लेडीज वर्सेज जेंटलमेन में नजर आने वाली निया अब झलक दिखला जा 10 में जाने के लिए तैयार हैं.
नीति टेलर
इश्कबाज फेम टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर भी अपकमिंग डांस रियलिटी शो में हिस्सा लेंगी.