TMKOC: जेठालाल ने बबीता को कहा 'आई लव यू', चम्पकलाल सुन हुए आगबबूला

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के आगामी एपिसोड में दर्शकों का खूब मनोरंजन होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)
नई दिल्ली:

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल (Jethalal) बबीता को कहने वाले हैं 'आई लव यू.' जेठालाल (Jethalal), बबीता (Babita) को यह बात बड़े ही शांत भाव से बताते है और बबिता भी इसे ऐसे सुनती है जैसे मानो जेठालाल कोई हकीकत बयान कर रहे हैं. 

Hina Khan ने शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो, हाई बूट्स और फर्र वाली जैकेट में दिखा स्टाइलिश अंदाज

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में  जेठालाल (Jethalal) के लिए तो यह बहुत बेहतर था लेकिन उनकी यह बातें जेठालाल के पीछे खड़े उनके पिता चम्पकलाल सुन लेते हैं. पर जेठालाल और बबिता ऐसा जताते है मानो कुछ हुआ ही ना हो और यह देख कर चम्पकलाल (Champaklal) आग बबूला हो जाते हैं. 

रॉकिंग स्टार यश ने फैन्स को दी बड़ी खुशखबरी, 'केजीएफ चैप्टर 2' की रिलीज डेट का किया ऐलान- देखें Post

क्या यह सब कुछ सच में हुआ है या जेठालाल (Jethalal) को आया हुआ और एक सपना होगा? क्या होगा जेठालाल के साथ यह जानने के लिए  देखते रहिये तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah).

Featured Video Of The Day
Stargate Project का भारत को कितना फ़ायदा मिलेगा ? | AI India | NDTV Xplainer