इन पांच एक्टर्स ने ठुकराया 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल का रोल, एक का नाम तो कर देगा हैरान

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी की दुनिया में सबसे लंबे समय तक चलने वाला सीरियल बन चुका है. इस सीरियल का सबसे लोकप्रिय किरदार जेठालाल है जिसे दिलीप जोशी ने बखूबी निभाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल को इन एक्टर्स ने किया रिजेक्ट
नई दिल्ली:

टीवी की दुनिया में कामयाब सीरियल की लिस्ट का जब जिक्र होता है तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नाम जरूर आता है. इस सीरियल ने सालों तक लोगों के दिल को गुदगुदाया और काफी मनोरंजन किया. तारक मेहता में जेठालाल का किरदार निभाकर जहां दिलीप जोशी घर घर में पहचाने जाने लगे वहीं इस सीरियल के बाकी किरदार भी लोगों के दिलों में घर बनाने में कामयाब रहे. दयाबेन, बाबूजी,बबीता जी, माधवी भाभी, मिसेज सोढ़ी और मिस्टर अय्यर जैसे किरदारों को लोगों ने काफी पसंद किया है. इसमें सबसे पहला नाम जेठालाल का आता है और दिलीप जोशी ने इस किरदार को निभाने के लिए पूरी सफल कोशिश की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलीप जोशी जेठालाल के लिए सीरियल मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी. कम से कम पांच एक्टर ऐसे थे जिन्होंने दिलीप जोशी से पहले जेठालाल के किरदार के लिए इनकार कर दिया था. चलिए जानते हैं इनके बारे में.

इन एक्टरों ने ठुकरा दिया था जेठालाल का रोल 

राजपाल यादव 
इनमें सबसे पहले नाम आता है बॉलीवुड के जाने माने कॉमेडियन राजपाल यादव का. अपनी कॉमिक टाइमिंग और पंच लाइन के लिए मशहूर राजपाल यादव को जेठालाल बनने का ऑफर दिया गया था. लेकिन राजपाल यादव तब टीवी की दुनिया में नहीं आना चाहते थे और वो बॉलीवुड पर ही फोकस करना चाहते थे. इसलिए राजपाल यादव ने जेठालाल बनने से इनकार कर दिया.

अली असगर

कपिल शर्मा शो में दादी बनकर लोगों के दिलों पर राज करने वाले कॉमेडियन अली असगर को भी जेठालाल बनने का ऑफर दिया गया था. अली असगर ने कई यादगार टीवी सीरियल किए हैं जैसे कहानी घर घर की और कुटुंब. इसके साथ साथ अली असगर ने कॉमेडी सर्कस में भी काम किया है. लेकिन उन्होंने जेठालाल बनने से मना कर दिया था.

किकु शारदा

Advertisement

कपिल शर्मा शो में बच्चा यादव बनकर मशहूर हुए किकु शारदा भी जाने माने कॉमेडियन हैं. उन्होंने ढेर सारी फिल्मों के साथ साथ कई सीरियलों में काम किया है. लेकिन जब जेठालाल बनने का ऑफर मिला तो किकु ने इसके लिए मना कर दिया.

एहसान कुरैशी

Advertisement

तारक मेहता के मेकर्स जेठालाल के रोल के लिए टीवी के जाने माने कॉमेडियन एहसान कुरैशी के भी पास गए थे. द ग्रेट इंडियन लाफ्टर शो में उन्होंने लोगों को खूब हंसाया था. कुरैशी भी जेठालाल का रोल ठुकराने वाले एक्टर्स की लिस्ट में हैं.

योगेश त्रिपाठी

Advertisement

भाभी जी घर पर हैं में हप्पू सिंह बनकर लोगों को गुदगुदाने वाले योगेश त्रिपाठी को जेठालाल बनने से गुरेज नहीं था लेकिन उनके पास पहले से ही बहुत सारा काम था और इन्हीं प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते वो जेठालाल के रोल के लिए हां नहीं कर पाए. 

Advertisement

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump ने Putin पर लगाया रूस को बर्बाद करने का आरोप
Topics mentioned in this article