यह मेकअप आर्टिस्ट चुटकियों में बन गई 'तारक मेहता' की जेठा लाल, वीडियो देख खा जाएंगे चक्कर

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कैरेक्टर्स से हर कोई प्यार करता है. अब इस मेकअप आर्टिस्ट का जेठालाल के तौर पर ट्रांसफॉर्मेशन हैरान करके रख देगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मेकअप आर्टिस्ट के तारक मेहता के जेठालाल में ट्रांसफॉर्मेशन कर देगा हैरान
नई दिल्ली:

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कैरेक्टर्स से हर कोई प्यार करता है. इस कॉमेडी शो के लंबे समय से इंटरनेट पर हिट होने की वजह इसका हंसाने-गुदगुदाने वाला कंटेंट तो है ही, इसके अलावा इसके प्यारे-से कैरेक्टर भी है. इन्हीं में से एक हैं जेठालाल. परदे पर जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी निभाते हैं, और उन्हें खूब पसंद भी किया जाता है. लेकिन अब दिल्ली की मेकअप आर्टिस्ट दीक्षिता जिंदल ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसा चमत्कार कर दिया है कि फैन्स हैरान रह गए हैं. जी हां, इस मेकअप आर्टिस्ट ने अपना कुछ ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया कि वह चुटकियों में जेठालाल जैसी नजर आने लगीं. 

मेकअप आर्टिस्ट दीक्षिता जिंदल ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल जैसा ट्रांसफॉर्मेशन करते हुए लिखा है, 'मैंने सुना है कि आप सबने जेठालाल के लिए कहा है. आपकी इच्छा पूरी हुई. मैंने खुद को तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल में ट्रांसफॉर्म किया है. उम्मीद है आप लोगों को पसंद आएगा. '

Featured Video Of The Day
Income Tax: अगर आप टैक्स भरते हैं तो ये खबर आपके लिए है... देशभर के करोड़ों Tax Payers को बड़ी राहत