जया प्रदा ने अमिताभ बच्चन को लेकर किया खुलासा, 'दे दे प्यार दे सॉन्ग की शूटिंग के दौरान...'

इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian Idol 12) आने वाले वीकेंड में बॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेस जया प्रदा (Jaya Prada) का स्वागत करने जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जया प्रदा (Jaya Prada)
नई दिल्ली:

मशहूर सिंगिंग शो इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian Idol 12) आने वाले वीकेंड में बॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेस जया प्रदा (Jaya Prada) का स्वागत करने जा रहा है. इस मौके पर शो की उभरती आवाजें मंच पर जया जी के शानदार गाने पेश करेंगे. सभी कंटेस्टेंट्स बॉलीवुड की इस खूबसूरत अभिनेत्री जया प्रदा (Jaya Prada) से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं. शो के होस्ट जय भानुशाली और जज विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया भी इस खास मेहमान का स्वागत करने के लिए बेहद उत्सुक नजर आएंगे.

जब जय भानुशाली ने दानिश की परफॉर्मेंस को लेकर जया प्रदा की प्रतिक्रिया जाननी चाही, तो इस लेजेंडरी एक्ट्रेस जया प्रदा (Jaya Prada) ने कहा, "दानिश, आपने एक बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मुझे यहां इस मंच पर आपको इतनी खूबसूरती से गाते हुए देखने का मौका मिला.आपका भविष्य बहुत उज्जवल है. गॉड ब्लेस यू." इस दौरान फिल्म 'शराबी' के गाने 'दे दे प्यार दे' की शूटिंग के बारे में बताते हुए जया प्रदा ने कहा, "यह मस्ती भरा गाना बप्पी दा ने गाया था, और इस गाने से जुड़ा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का एक खास किस्सा है." 

Advertisement

उन्होंने बताया, "इस गाने में काफी एक्टिंग करने की जरूरत थी, लेकिन पहले के शूटिंग सीक्वेंस के कारण अमित जी का हाथ पटाखों से जल गया था. लेकिन अमित जी ठहरे एक लेजेंड. वे बखूबी जानते हैं कि इस स्थिति को फायदे में कैसे बदला जाए. उन्हें एक आइडिया सूझा कि वे अपने एक हाथ पर पट्टी बांधकर उसे अपनी जेब में रखेंगे और परफॉर्म करते समय दूसरे हाथ का इस्तेमाल करेंगे." इस पर जय भानुशाली ने हैरानी जताते हुए पूछा, "अच्छा, उनका हाथ जला था? मुझे लगा उनका स्टाइल था." इस पर जया जी ने आश्चर्य जताते हुए कहा, "हां जी, उन्होंने इसको अपनी स्टाइल बना लिया."

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे 'पर्यावरण बाबा' ने NDTV से क्या कहा?