Jaya Prada Dance Video: जया प्रदा ने 'गोरी हैं कलाइयां' गाने पर झूमकर किया डांस, वीडियो देख कहेंगे 'वाह'

जया प्रदा का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस 'आज का अर्जुन' फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग 'गोरी है कलाइयां' पर डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जया प्रदा का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

जया प्रदा अपने जमाने की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस रही हैं. अपनी उम्दा अदाकारी और लाजवाब डांस से जया प्रदा करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती हैं. 1980 के दशक में जया प्रदा ने बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. इन दिनों फिल्मों से दूर जया प्रदा राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. हाल ही में Jaya Prada का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जिस अंदाज में जया प्रदा झूमती हुई दिखाई दे रही है, उसे देखकर आप एक बार फिर उनकी खूबसूरती और डांस के कायल हो जायेंगे. वह इस वीडियो में गोरी है कलाइयां गाने पर डांस कर रही हैं.

जया प्रदा का डांस वीडियो | Jaya Prada Dance Video

टेलीविजन स्क्रीन पर Jaya Prada की खूबसूरती और डांस का जादू चलेगा. अपने डांसिंग टैलेंट से जया प्रदा यकीनन आप सभी को झूमने पर मजबूर कर देंगी. दरअसल सोशल मीडिया पर 'सारेगामापा' के सेमी फाइनल के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जया प्रदा 'गोरी है कलाइयां' गाने पर झूमती नजर आ रही है. हाथों में हरे रंग की चूड़ियां पहनकर जब जया प्रदा झूमीं तो वहां मौजूद तीनों जज हिमेश रेशमिया, शंकर महादेवन और विशाल ददलानी खड़े होकर तालियां बजाते हुए नजर आए. वीडियो में देखा जा सकता है कि शो की कंटेस्टेंट संजना, जया प्रदा का ये पॉपुलर गाना गा रही हैं और इस गाने पर जया प्रदा अपने उसी अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं जैसे साल 1990 में अपनी फिल्म 'आज का अर्जुन' में इस गाने से जया प्रदा ने अपना जलवा बिखेरा था. 'सारेगामापा' के मंच पर जया प्रदा का ये डांस देखकर आप भी वाह कहने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.

Advertisement

सारेगामापा के मंच पर Jaya Prada

सारेगामापा के मंच पर Jaya Prada का ये अंदाज आपको आने वाले 5 मार्च को जी टीवी पर देखने को मिलेगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि जया प्रदा जिस खूबसूरती से 'गोरी है कलाइयां' गाने पर थिरक रही हैं  उतनी ही वो खूबसूरत भी दिख रही हैं. जया प्रदा ने फ्लावर प्रिंट लॉन्ग अनारकली सूट पहन रखा है. जया प्रदा के इस अंदाज को देखकर संजना ने भी उनके साथ कदम से कदम मिलाया.  जया प्रदा के इस वीडियो पर फैंस के प्यार भरे कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. फैंस रेड हार्ट इमोजी के साथ अपने जमाने की खूबसूरत अभिनेत्री पर प्यार की बरसात कर रहे हैं.

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं सारा अली खान और रिया चक्रवर्ती, जरा हटकर दिखा ऐक्ट्रेस का अंदाज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 with Tech Guruji: क्या आप दुनिया के पानी से चलने वाले कंप्यूटर के बारे में जानते हैं?