जसप्रीत बुमराह को जिम में पत्नी पर कुछ यूं आया प्यार, पहले खींचे गाल और फिर लगाया गले

जसप्रीत बुमराह स्टार क्रिकेटर हैं और पर्सनल लाइफ में काफी रोमांटिक भी हैं. उनकी वाइफ का नाम संजना है और दोनों अपनी लवी डवी पलों को एंजॉय करते हुए सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. लेटेस्ट वीडियो में वह वाइफ संजना के गाल खींच कर हग करते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
वाइफ संजना को हग करते हुए जसप्रीत बुमराह का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

जसप्रीत बुमराह स्टार क्रिकेटर हैं. शानदार क्रिकेटर होने के साथ ही वह पर्सनल लाइफ में काफी रोमांटिक भी हैं. उनकी वाइफ का नाम संजना है और दोनों अपनी लवी डवी पलों को एंजॉय करते हुए सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. लेटेस्ट वीडियो में वह वाइफ संजना को प्यार से हग करते दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि जसप्रीत बुमराह ने पहले वाइफ के गाल खींचे और फिर उन्हें गले से लगाया. दोनो का यह वीडियो जिम का है. 

हाल ही में संजना ने अपनी पति की तारीफ करते हुए कहा था मेरा पति फायर है, जब उन्होंने KKR के खिलाफ 5 विकेट हासिल किए.  आईपीएल 15 में  कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला हुआ था, इस मैच में मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर से अपनी लय में थे और उन्होंने KKR के खिलाफ 5 विकेट हासिल किये है. जिसके बाद उनकी पत्नी संजना गणेशन काफी खुश हो गईं और उन्होंने बुमराह की तारीफ की. जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट लेने के बाद उत्साहित संजना ने ट्वीट किया कि माय हसबैंड इज फायर. 

Advertisement

बता दें कि संजना गणेशन एक लोकप्रिय मॉडल और टीवी प्रेजेंटर हैं. संजना गणेशन फेमिना स्टाइल दिवा 2012 और फेमिना मिस इंडिया पुणे 2013 की फाइनलिस्ट में से एक रह चुकी हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: Highway पर Black Spot कितने ख़तरनाक? | NDTV Reality Report