जैस्मिन भसीन की नजर में बनी सलमान खान की ऐसी इमेज, बोलीं- पहले मैं जितनी इज्जत करती थी, अब... देखें Video

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह सलमान खान (Salman Khan) के बारे में मीडिया से बातचीत करती हुई दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने सलमान खान को लेकर तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली:

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) हाल ही में बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर से वापस आई हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग और अपने काम से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वह सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह सलमान खान (Salman Khan) के बारे में मीडिया से बातचीत करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में जैस्मिन भसीन ने बताया कि पहले वह सलमान खान की जितनी इज्जत करती थीं, अब उससे कहीं ज्यादा करने लगी हैं. 

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) का यह वीडियो वूंपला ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में जैस्मिन भसीन मीडिया से घिरीं, सलमान खान (Salman Khan) के बारे में बात करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में सलमान खान के बारे में जैस्मिन बसीन ने कहा, "वो बहुत क्यूट और बहुत प्यारे हैं. मैं उनकी पहले जितनी इज्जत करती थी, अब उससे कहीं ज्यादा करने लगी हूं. वो एंटरटेनिंग भी हैं." इतना कहने के बाद जैस्मिन भसीन वहां से जल्दी-जल्दी में भाग जाती हैं कहते हुए जाती हैं कि अली ही जीतेगा. 

Advertisement

Advertisement

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक 46 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि जैस्मिन भसीन ने टीवी की दुनिया में सीरियल 'टश्न ए इश्क' से सुर्खियां बटोरी थीं. इस सीरियल में उन्होंने ट्विंकल तनेजा का किरदार निभाया था, जिसे खूब पसंद भी किया गया था. इसके बाद जैस्मिन भसीन 'दिल से दिल तक' में भी मुख्य भूमिका निभाती हुई दिखाई दी थीं. जैस्मिन ने बिग बॉस 14 में आने से पहले खतरों के खिलाड़ी में भी अपनी किस्तम आजमाई थी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा
Topics mentioned in this article