जैस्मिन भसीन ने तस्वीर शेयर कर लिखा- 'कैप्शन आप दे दो' तो अली गोनी ने मारा चौका बोले- अरे कैप्शन छोड़ो मुझे लेलो...

सोशल मीडिया (Jasmin Bhasin) पर हाल ही में जैस्मिन भसीन ने दो एथनिक वियर में तस्वीरें साझा की हैं जो इंटरनेट पर छा गई हैं. पहली तस्वीर में जैस्मिन भसीन काले रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जैस्मिन भसीन ने शेयर की तस्वीरें तो अली गोनी का यूं आया कमेंट
नई दिल्ली:

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. वे टीवी के कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. बिग बॉस  के घर का हिस्सा बनने के बाद उनकी पॉपुलेरिटी का ग्राफ काफी हाई हुआ है. बिग बॉस के घर से उन्होंने केवल पॉपुलेरटी ही हांसिल नहीं की है बल्कि एक खास दोस्त भी पाया है. इन दिनों जैस्मिन भसीन और अली गोनी (Aly Goni)की खास वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं. वहीं अब जैस्मिन भसीन की हाल ही में शेयर की गई तस्वीरें फैंस के साथ-साथ अली गोनी का भी दिल जीत रही हैं. 

अली गोनी ने किया खास कमेंट 
सोशल मीडिया (Jasmin Bhasin) पर हाल ही में जैस्मिन भसीन ने दो एथनिक वियर में तस्वीरें साझा की हैं जो इंटरनेट पर छा गई हैं. पहली तस्वीर में जैस्मिन भसीन  काले  रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं वहीं दूसरी तस्वीर में वे हरे रंग के सूट में दिखाई दे रही हैं. दोनों ही तस्वीरें काफी अट्रैक्टिव हैं. इस तस्वीरों को साझा करने के साथ ही जैस्मिन लिखती हैं- 'कैप्शन आप दे दो' जिसके बाद अली गोनी (Aly Goni) मौका देखते ही लिखते हैं- 'कैप्शन छोड़ो मुझे लेलो, तुम सबसे सुंदर लड़की हो'

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काम कर चुकी हैं जैस्मिन 
राजस्थान के कोटा से ताल्लुक रखने वाली जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) पहले दिल्ली के ताज होटल में काम किया करती थीं. जहां से उन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिला. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया. साल 2015 में उन्होंने टश्न-ए-इश्क' सीरियल से टीवी की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद वे 'दिल से दिल तक' सीरियल में सिद्धार्थ शुक्ला  के साथ नजर आईं थीं. इतना ही नहीं जैस्मिन साउथ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की