पीले रंग की स्कूटी पर बैठ जैस्मिन भसीन बोलीं 'साइड प्लीज' तो फैन्स ने कहा- अरे, खिड़की में घुस जाएंगे

हाल में जैस्मिन भसीन की एक फोटो खूब वायरल हुई, जिसमें जैस्मिन लाल रंग का चूड़ा पहनें नजर आई थीं, इसके बाद उनकी शादी को लेकर खूब चर्चाएं हो रही थीं. अब इस वीडियो में जैस्मिन का कूल अंदाज नजर आ रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जैस्मिन भसीन के अंदाज को फैन्स ने किया बेहद पसंद
नई दिल्ली:

पिछले दिनों वायरल हुई एक तस्वीर को लेकर चर्चा में आईं टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन का एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. हाल में जैस्मिन की एक फोटो खूब वायरल हुई, जिसमें जैस्मिन लाल रंग का चुड़ा पहनें नजर आई थी, इसके बाद उनकी शादी को लेकर खूब चर्चाएं हो रही थीं. वहीं अब एक नए वीडियो में जैस्मिन का कूल अंदाज नजर आ रहा है. इस वीडियो में जैस्मिन पीले रंग की स्कूटी पर बैठी हुई हैं और इसको लेकर फैन्स के मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. 

जैस्मिन भसीन ने कूल लुक में ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में जैस्मिन रेड कलर की स्वेट शर्ट के साथ मैचिंग पैंट पहने येलो कलर की स्कूटी पर बैठी हैं. उनका स्वैग कमाल का लग रहा है, वे स्कूटी पर बैठे अपने हाथों से साइड हटने का इशारा कर रही हैं. वीडियो में जैस्मिन काला चश्मा लगाए फुल मस्ती के मूड में दिख रही हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में जैस्मिन ने लिखा है, 'साइड प्लीज'. जैस्मिन का ये क्यूट वीडियो बेहद पसंद किया जा रहा है, महज घंटे भर में वीडियो पर लगभग दो लाख लाइक्स आ चुके हैं.

फैंस कमेंट कर जैस्मिन भसीन के इस स्टाइल की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'साइड हटो क्वीन आ रही है.' वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा, 'साइड हटे तो खिड़की में घुस जाएंगे'. बता दें कि हाल ही में एक तस्वीर को देख जैस्मिन और उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी की शादी की अफवाह उड़ी थी. हालांकि बाद में ये बात साफ हो गई कि लाल चुड़ा पहने जैस्मिन किसी म्यूनिक वीडियो की शूटिंग कर रही थी, ये तस्वीर उसी दौरान की थी. जैस्मिन टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं, उन्होंने टीवी शो दिल से दिल तक के साथ अपनी पहचान बनाई, वे बिग बॉस 14 में भी नजर आई थी.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor की महिला ब्रिगेड NDA का तिलिस्म तोड़ देगी! | Jan Suraaj List