Advertisement

Jasmin Bhasin सलवार कमीज पहने यूं झूलती नजर आईं झूला, फैन्स ने कहा- सादगी हो तो ऐसी..देखे Video

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) का सलवार कमीज पहने एक बेहद ही सिंपल लुक वाला वीडियो सामने आया है, जिसे उनके फैन्स खासा पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
Read Time: 14 mins
जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

भले ही बिग बॉस 14 खत्म हो चुका है, लेकिन इसकी कंटेस्टेंट रह चुकीं जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) लगातार अपने लुक की वजह से चर्चा बटोर रही हैं. सोशल मीडिया में जैस्मिन भसीन एक के बाद एक अपना गॉर्जियस लुक शेयर कर रही हैं, जिसे देखकर उनके फैंस को भी खूब मजा आ रहा है और वे उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. इसी बीच जैस्मिन (Jasmin Bhasin Video) का सलवार कमीज पहने एक बेहद ही सिंपल लुक वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वे झूला झूलती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement

दरअसल, जैस्मिन (Jasmin Bhasin Dance) का यह वीडियो उनके अपकमिंग गाने ‘तेनु याद करां' के सेट से वायरल हो रहा है. जैस्मिन की केमिस्ट्री इस बार गुरनजर चट्ठा (Gurnazar Chattha) के साथ देखने को मिलेगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैस्मिन लाल सूट और पीला दुपट्टा पहन एक पेड़ पर बंधे हुए झूले पर झूल रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ रही हैं. जैस्मिन के इस सिंपल लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस की सादगी उनके फैन्स को खासा आकर्षित कर रही है. एक यूजर ने जैस्मिन की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘सादगी हो तो ऐसी'.

Advertisement

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के इस वीडियो को अभी तक 5 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. बात करें एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो हाल ही में जैस्मिन अली गोनी (Aly Goni) के साथ म्यूजिक वीडियो ‘तू भी सताया जाएगा' में नजर आई हैं. इसके अलावा दोनों टोनी कक्कड़ के गाने ‘तेरा सूट' में भी साथ देखे गए थे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Lok Sabha Elections 2024 के नतीजों को लेकर Arunachal Pradesh और Sikkim के नतीजे क्या इशारा कर रहे?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: