Jasmin Bhasin ने बालकनी में खड़े होकर ग्लैमरस अंदाज में करवाया फोटोशूट, वीडियो हुआ वायरल

जैस्मीन भसीन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और उनके वीडियो खूब वायरल भी होते हैं. उनके फोटोशूट का एक वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जैस्मीन भसीन का फोटोशूट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

टेलीविजन एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और उनके वीडियो खूब वायरल भी होते हैं. अकसर उन्हें अपने बेस्ट फ्रेंड अली गोनी के साथ देखा जाता है. अब जैस्मीन भसीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में टीवी एक्ट्रेस ग्लैमरस अंदाज में फोटोशूट करवाती नजर आ रही हैं. खास यह है कि जैस्मीन भसीन बालकनी में खड़े होकर यह फोटोशूट करवा रही हैं. इस तरह उनका यह अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और वह उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. 

आखिर शूटिंग के दौरान Salman Khan को पीटने से क्यों डरते हैं एक्टर? जानें दिलचस्प वजह

Virat Kohli ने Rohit Sharma को टीम से हटाने के सवाल का दिया कुछ ऐसा जवाब, बॉलीवुड एक्टर बोले- रिस्पेक्ट

Advertisement

जैस्मीन भसीन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने टीवी की दुनिया में अपनी पहचान सीरियल 'टश्न-ए-इश्क' से बनाई है. 'टश्न-ए-इश्क' सीरियल में जैस्मीन भसीन ने ट्विंकल तनेजा का किरदार निभाया था. सीरियल में उनकी एक्टिंग लोगों ने खूब पसंद की थी और इस कैरेक्टर को भी खूब प्यार मिला था. इसके बाद जैस्मीन भसीन कलर्स टीवी पर आने वाले सीरियल 'दिल से दिल तक में' मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई दी थीं. इस सीरियल में उन्होंने टेनी भानुशाली की भूमिका अदा की थी. इसके अलावा जैस्मीन भसीन फीयर फैक्टर और खतरों के खिलाड़ी 9 में भी दिखाई दी थीं. बिग बॉस 14 में भी जैस्मीन भसीन नजर आई थीं, लेकिन वह शो जीत नहीं सकी थीं. बाजी रुबीना दिलैक के हाथ रही थी.
 

Advertisement

Sriti Jha और Shabir Ahluwalia से खास बातचीत

Featured Video Of The Day
Lazarus Hacker Group: पहले लिया Kim Jong के मजाक का बदला, अब उड़ाए 300 Million Dollars के Japenese Bitcoins