जैस्मिन भसीन अली गोनी के लगीं गले, तो एक्टर ने यूं दिया धक्का, फैंस बोले- यकीन नहीं हो रहा...देखें Video

हाल ही में अली गोनी (Aly Goni Video) ने एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैस्मिन जैसे ही अली को गले लगाने जाती हैं. अली उन्हें वहां से धक्का दे देते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अली गोनी ने दिया जैस्मिन भसीन को धक्का
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अली गोनी ने जैस्मिन भसीन को दिया धक्का
  • सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
  • बिग बॉस की पॉपुलर जोड़ियों में से एक हैं जैस्मिन अली
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बिग बॉस 13 के बाद अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की जोड़ी फैंस की पसंदीदा लिस्ट में जुड़ चुकी है. आए दिनों दोनों के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत लेती है, लेकिन हाल ही में शेयर की गई अली गोनी की वीडियो ने फैंस को हैरान कर दिया है. जी हां, इस वीडियो में अली गोनी रोमांटिक नहीं बल्कि कह सकते हैं कि वे गुस्से में नजर आ रहे हैं, इतना ही नहीं गुस्से में वे जैस्मिन को भी धक्का दे देते हैं. 

अली ने दिया जैस्मिन को धक्का 
हाल ही में अली गोनी (Aly Goni Video) ने एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैस्मिन जैसे ही अली को गले लगाने जाती हैं. अली उन्हें वहां से धक्का दे देते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा 'यकीन नहीं हो रहा' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'अरे भाई ये क्या किया' बता दें कि इस वीडियो को शेयर किए हुए थोड़ी ही देर हुई है और अब तक इस वीडियो को 2  मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

यूं अली ने किया प्रपोज़
इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही वे लिखते हैं कि 'मैं भी बैठा मस्ती में जैस्मिन (Jasmin Bhasin) तुम जानती हो ना कि मैं तुम्से प्यार करता हूं,' आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले दोनों वेकेशन पर गए थे जहां की तस्वीरें और वीडियो फैंस द्वारा खूब पसंद की गईं थीं. 

सपना चौधरी ने एक साल बाद किया बच्चे के नाम का ऐलान, जानें क्या है ?

Featured Video Of The Day
Delhi Rain: भारी बारिश और जाम का जिंदगी पर क्या असर? | Weather News | Khabron Ki Khabar