अली के सामने ‘भाभी’ कहे जाने पर जैस्मिन भसीन ने यूं किया रिएक्ट, फैन्स बोले- लड़की शर्मा गई...देखें Video

जैस्मिन भसीन का अली गोनी के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें पैपराजी द्वारा 'भाभी' कहे जाने पर क्यूट रिएक्शन देते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जैस्मिन भसीन और अली गोनी का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) का प्यार अब किसी से छुपा नहीं है. दोनों ने भले ही ऑफिशियली अपने प्यार का इजहार न किया हो, लेकिन इन्हें साथ में देखने के बाद कोई भी कह देगा कि दोनों बुरी तरह प्यार में गिरफ्तार हैं. जैस्मिन भसीन और अली गोनी अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं. हाल ही में एक बार फिर उन्हें एक साथ देखा गया, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखने और सुनने के बाद जैस्मिन के साथ-साथ खुद अली भी शर्मा गए.

दरअसल हुआ कुछ यूं कि जैस्मिन और अली दोनों साथ में खड़े होकर मीडिया को फोटो के लिए पोज दे रहे थे. इस दौरान दोनों एक रंग के मैचिंग कपड़ों में बहुत प्यारे लग रहे थे. दोनों फोटो खिंचवा ही रहे थे कि तभी पैपराजी में से किसी ने जैस्मिन को ‘भाभी' कह कर बुला दिया. जिस पर जैस्मिन हंसते हुए कहती हैं, ‘किसकी भाभी?'. अली गोनी इसके बाद कहते हैं, ‘मुझे भाभी बुला रहा है?'. इस दौरान दोनों हंसते हुए नजर आते हैं. आखिर में जैस्मिन को कहते हुए सुना जा सकता है कि भाभी मत बोलो मुझे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘सिंपल लुक में भी जैस्मिन कितनी ग्लैमरस दिखती है'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘हाय हमारी लड़की शर्मा गई'. इसके साथ ही फैन्स पोस्ट पर ‘परफेक्ट कपल', ‘क्यूट कपल' जैसे कमेंट्स भी कर रहे हैं. लोग ‘जैसली' के इस वीडियो पर दिल और हार्ट इमोजी पोस्ट करके भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं.  

ये भी देखें: Kartik Aaryan का कुछ ऐसा रहा स्ट्रगल, अब एक्शन भी करेंगे कार्तिक

Featured Video Of The Day
Ajit Pawar ने महिला IPS अंजना कृष्णा को दी धमकी, सोलापुर अवैध खनन पर हंगामा, क्यों हुआ ये विवाद?